Rani Chatterjee song : बस में ना देहिया पर रानी ने तोड़ी अंगड़ाई, वीडियो को बार बार देख रहे फैंस
Bhojpuri dance video : भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने गर्मजोशी अंदाज वाले गानों के लिए फेमस हैं। ग्लैमर का तड़का लगाकर ये फैंस के दिलों में आग लगा देती हैं। बेहद रोमांटिक अंदाज में रानी चटर्जी एक गाने में अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। यह गाना (Bhojpuri romantic song) जमकर वायरल हो रहा है। इसमें रानी ने बारिश में भीगकर गीली साड़ी में डांस मूव्ज दिखाए हैं, जो फैंस को बेकाबू कर रहे हैं।
My job alarm - (Rani Chatterjee dance) भोजपुरी में रानी चटर्जी के गानों का अलग ही स्थान है। इनके गानों में परोसा गया एक्टिंग व डांस का अंदाज ही फैंस को पानी-पानी कर देता है। आधी रात को बारिश में भीगकर डांस करने वाले सीन की बात हो या बंद कमरे में ऑनस्क्रीन सईयां संग ठुमके लगाने की बात, इनके कई गानों (Bhojpuri song) में यह सब देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक गाना रानी रानी चटर्जी की हसीन अदाओं को दर्शाता हुआ दनादन वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
डांस मूव्ज ने उड़ाई फैंस की नींद
भोजपुरी का बहुत ही फेमस गाना 'बस में ना देहिया' (bas me na dehiya) इन दिनों इंटरनेट पर आग लगा रहा है। फैंस इस गाने में रानी चटर्जी की खूबसूरती को देखकर मदहोश हो रहे हैं। कातिलाना अंदाज वाले डांस मूव्ज ने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है। इस गाने में रानी बारिश में भीगकर एक्टर के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री शो कर रही हैं। रानी के हेवी फिगर को देखकर लोगों की नजरें डांस वीडियो (Rani Chatterjee dance video) पर ही ठहर गई हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में भी जलवा दिखा चुकी हैं रानी
एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मों और गानों में रानी चटर्जी(Rani Chatterjee bhojpuri gaane)ने अपने डांस और मदमस्द अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाया है। ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी डांस, ग्लैमर और एक्टिंग में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। इनकी खूबसूरती के भी लाखों प्रशंसक हैं। इस समय वायरल हो रहा रानी चटर्जी का गाना 'बस में ना देहिया' जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
इसमें रानी चटर्जी अपने डांस मूव्ज (Rani Chatterjee viral dance) से लाइमलाइट में आ गई हैं। यह गाना भोजपुरी के सबसे रोमांटिक और हिट गानों में से एक है। गाने के बोल लोगों के दिलों पर छुरी चला रहे हैं। इस गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। रानी चटर्जी बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।