My job alarm

Rani Chatterjee Net worth : कभी 10 हजार थी रानी चटर्जी की पहली कमाई, आज एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं इतने लाख

Bhojpuri Ki Top Actress - भोजपुरी एक्टेस रानी चटर्जी आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। कभी इनकी पहली कमाई महज 10,000 रुपये थी, लेकिन आज ये स्टार हिरोइन एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। इनकी एक फिल्म की फीस 30 लाख रुपये है। रानी चटर्जी आज कई लग्जरी गाड़ियों सहित करोड़ों की मालकिन हैं। आइये जानते हैं इनकी नेटवर्थ।

 | 
Rani Chatterjee Net worth : कभी 10 हजार थी रानी चटर्जी की पहली कमाई, आज एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं इतने लाख 

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी गानों में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) का जलवा अलग ही है। बहुत कम समय में यह अपनी एक्टिंग व डांस के दम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हो गई। शुरुआत में इन्हें अपने करियर को शुरू करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तब फीस भी बहुत कम मिलती थी। आज ये करोड़ों की मालकिन (Rani Chatterjee) हैं और एक फिल्म व गाने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं।

 रानी चटर्जी के ग्लैमर ने बनाया फेमस एक्ट्रेस


भोजपुरी फिल्मों और गानों में ग्लैमर (Rani Chatterjee Photos) भरा पड़ा है। लेकिन रानी चटर्जी ने अपनी अदाओं से जलवे बिखेरे, फैंस उनके कायल हो गए। बहुत कम समय में ये फेमस हो गई। अपने डांस, फिगर, एक्टिंग व ब्यूटी के दम पर ये हर दिन सफलता की ओर बढ़ती गई। आज इनकी नेटवर्थ (Rani Chatterjee Ki Networh) कई करोड़ की है। इनके पास हैं लग्जरी गाड़ियां भी हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Dance Video) आज बड़ा नाम है। सोशल मीडिया पर इनकी लंबी फैन फॉलोइंग है।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही किया था यह काम


एक तरह से देखा जाए तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Songs) आज भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं। यह भी बता दें कि उनका असली नाम रानी चटर्जी नहीं, बल्कि साहिबा अंसारी (Sahiba Ansari Kon Hai) है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था। नाम चेंज करने का यह निर्णय रानी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही ले लिया था। 

ये एक्ट्रेस भी नहीं कम


भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। वो आज इंडस्ट्री में रहकर खूब पैसा छाप रही हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एट्रेसेस (Bhojpuri) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। करोड़ों लोग इन्हें इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोलो करते हैं। यूट्यूब पर इन एक्ट्रेसेस का गाना आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। अक्षरा सिंह (Akshara Singh Ki Film) भी उनमें से एक है। इनको पहली फीस 2.5 लाख रुपये मिली थी। आज वे एक फिल्म के लिए 20 लाख रुपये चार्ज (Akshara Singh Movie Fee Charge) करती हैं। 

मोनालिसा और अक्षरा सिंह की नेटवर्थ - 

मोनालिसा भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। मोनालिसा (Actress Monalisha) का असली नाम अंतरा बिस्वास है। वो अब तक 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film)में कई बड़ स्टार्स (Bhojpuri Actors And actresses) के साथ कमा कर चुकी हैं। मोनालिसा को कभी पहली सैलरी महज 3750 रुपये (Monalisha Ki pahli Kmayi)मिली थी आज वे एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपए (Monalisa Movie Fee Charge) लेती हैं। उनकी नेटवर्थ (Monalisa Net worth) करोड़ों में पहुंच गई है। दूसरी और अक्षरा सिंह भी कम नहीं हैं। इनको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन भी कहा जाता है। आज अक्षरा सिंह की नेटवर्थ कई करोड़ में है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now