Rani chatterjee dance video : रानी चटर्जी ने रोमांटिक अंदाज में मटकाया हैवी फिगर, फैंस भरने लगे आहें
Bhojpuri song : भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का नाम टॉप एक्ट्रेस में शुमार है, जो केवल इनके डांस टैलेंट और मेहनत से ही हो पाया है। इनके डांस (Rani Chatterjee ka Dance)के चर्चे आज पूरे देशभर में हो रहे हैं। रानी चटर्जी अपने ग्लैमर और मदमस्त अदाओं से लाेगों के दिलों को मचलने पर मजबूर कर देती हैं। इनके हैवी फिगर की लचक को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक गाने में रानी चटर्जी मदमस्त अंदाज में ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि लोग पानी-पानी हो रहे हैं।
My job alarm - (Bhojpuri dance) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। इस खूबसूरत एक्ट्रेस की फिल्मों व गानों को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनके नए डांस वीडियो (Rani Chatterjee viral song) भी कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाते हैं। इनके डांस वीडियो में इनका बोल्ड अंदाज हर किसी को क्रेजी कर देता है। रानी का कुछ ऐसा ही अंदाज एक वायरल गाने में देखने को मिल रहा है।
इस गाने पर मारे रानी ने जोरदार ठुमके-
रानी चटर्जी ने अपने करियर में काफी हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें लाेगों ने काफी सराहा है और इनके डांस व ब्यूटी की जमकर तारीफ भी की है। हाल ही में इनकी एक डांस वीडियो (Rani Chatterjee dance) वायरल हुई है, जिसमें इन्होंने ‘यूपी बिहार में बलवा करा देम’ (UP bihar mein balwa kra dem)गाने पर ट्रेडिशनल अंदाज मदमस्त होकर ठुमके लगाए हैं। अपनी कातिलाना अदाओं के संग अपने हैवी फिगर को जबरदस्त तरीके से मटकाकर रानी ने हर किसी को पानी-पानी कर दिया है।
डांस वीडियो ने इंटरनेट पर उडाया गर्दा-
यूं तो इनके हर डांस वीडियाे को इनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इस डांस वीडियाे (bhojpuri dance video)की बात कुछ अलग है। इस वीडियाे मे इनके ठुमकों का कोई जवाब ही नहीं है। रानी चटर्जी के डांस वीडियो को देखने के बाद लोग आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं। इनके वायरल डांस वीडियो (rani chatterjee viral video) ने इंटरनेट पर धड़ाधड़ व्यूज बटोरकर बवाल मचा रखा है। गाने में रानी चटर्जी ने ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर लोगों के दिल मचल उठे हैं। गाने में इनके दिलकश इशारों को देखने के बाद इनके फैंस इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।