Rani Chatterjee Dance : रानी के आइटम डांस ने इंटरनेट का पारा किया हाई
Bhojpuri dance video - रानी चटर्जी भोजपुरी गानों में ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं। डांस व रोमांस के मामले में इनका कोई अल्टरनेट नहीं है। बेहद खूबसूरत व रोमांटिक डांस के लिए फेमस रानी चटर्जी आइटम सॉन्ग (Rani Chatterjee item songs) भी करती हैं। इनका एक आइटम सॉन्ग इस समय पर सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाए हुए है। फैंस इस डांस वीडियो में बार-बार रानी के डांस मूव्ज देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी गानों में ग्लैमर और रोमांस का तड़का लगाने में रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। फिल्मों में तो इन्होंने गदर डांस किया ही है, इनके आइटम सॉन्ग (Rani Chatterjee Item Dance) भी एक से बढ़कर एक हैं। इनमें भी रानी ने जमकर कहर ढहाया है। एक आइटम डांस में रानी शॉर्ट आउटफिट में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो में रानी के हेवी फिगर व डांस मूव्स पर लोगों की नजरें ठहर गई हैं।
यह आइटम सॉन्ग कर रहा फैंस को क्रेजी
इस आइटम सॉन्ग में रानी के डांस मूव्ज (Bhojpuri dance) के साथ हेवी फिगर और लचकती कमर फैंस पर बिजली गिरा रही है। इनका आइटम सॉन्ग 'साढ़े 3 बजे मुन्नी जरूर मिलना' लोगों को क्रेजी कर रहा है। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी गजब की डांसर भी हैं। करीब 10 साल पहले भोजपुरी फिल्म 'दुलारा' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। इसमें रानी चटर्जी ने एक आइटम डांस नंबर (Rani Chatterjee ka Item Song) किया था। यह गाना आज तक लोगों के दिलों पर राज करता है।
खूबसूरती और दिलकश अदाओं से जीत रही फैंस का दिल
इस गाने में रानी चटर्जी कहती हैं, 'जोरा जोरी कईला कालही गन्ना के खेत में', इस पर प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं कि 'जरूर मिलना... साढ़े तीन बजे मुन्नी जरूर मिलना, साढ़े तीन बजे।' यू ट्यूब पर इस गाने (Bhojpuri New Song) को लाखों लोग देख चुके हैं, फिर भी क्रेज कम नहीं है। यहां पर बता दें कि रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख (Rani Chatterjee Viral Dance Video) है। ये अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस गाने में भी वे कुछ ऐसा ही कर रही हैं।