Rani Chatterji Dance : गर्मी बुझाला रानी पर रानी चटर्जी हुई रोमांटिक, देख फैंस भर रहे आहें
Bhojpuri romantic dance video : भोजपुरी फिल्मों में रानी चटर्जी का सबसे अलग अंदाज उनको स्टार एक्ट्रेस में शामिल करता है। भोजपुरी गानों में ग्लैमर का सबसे ज्यादा तड़का लगाने वाली भोजवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी का वायरल हो रहा एक गाना लोगों के दिलों में आग लगा रहा है। इस गाने में रानी के डांस मूव्ज देखकर फैंस आहें भर रहे हैं।
My job alarm - (Rani Chatterji bhojpuri song) रानी चटर्जी भोजपुरी की उन हिरोइनों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। इनके नए व पुराने भोजपुरी गाने वायरल (Rani Chatterji Hit Dance Video) होते रहते हैं। इस समय इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा रानी चटर्जी का 'गर्मी बुझाला रानी' गाना (Garmi bujhala rani song) सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह गाना रानी चटर्जी के डांस मूव्ज व रोमांटिक अंदाज से सजा हुआ है। रानी के हेवी फिगर वाले ठुमकों को देखकर फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं।
गाने के बोल कर रहे फैंस का कलेजा छलनी
भोजपुरी फिल्म 'इच्छाधारी' का 'गर्मी बुझाला रानी' गाने (Bhojpuri Romantic Song) में रानी चटर्जी व यश कुमार की केमिस्ट्री को जमकर पसंद किया जा रहा है। जब भी रानी चटर्जी ऑनस्क्रीन आती हैं तो फैंस के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं। अपने लुक, ब्यूटी और खूबसूरत अदाओं से रानी हर किसी को दिवाना बना देती हैं। वायरल हो रहे इस गाने के बोल सुनने वालों का कलेजा छलनी कर रहे हैं।
इंटरनेट पर पारा गर्म रहा गाना
बोल्डनेस में रानी चटर्जी (Rani Chatterji New Dance Video) का कोई सानी नहीं है। रानी चटर्जी की खूबसूरती व डांस मूव्ज के अलावा लोग इनके एक्टिंग के जादुई अंदाज के फैन भी हैं। यही कारण है कि भोजपुरी सिनेमा की सुपर बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी का कोई न कोई गाना (Bhojpuri Old Song) आए दिन फैंस के बीच वायरल होता ही रहता है। गर्मी बुझाला रानी गाने में रानी चटर्जी बंद कमरे में यश कुमार के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। गाने के सीन फैंस को क्रेजी कर रहे हैं। यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।
रानी चटर्जी को मिल रही जमकर लाइमलाइट
इस गाने में रानी चटर्जी और यश कुमार की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस भोजपुरी गाने 'गर्मी बुझाला रानी' (Bhojpuri all New Song) को अब तक करीब एक करोड़ लोग देख चुके हैं। इस गाने का जादू छाता ही जा रहा है। कमेंट बॉक्स में रानी चटर्जी की खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहे फैंस इस गाने को सुनकर व रानी के डांस मूव्ज देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस गाने से रानी चटर्जी को खूब लाइमलाइट मिल रही है।