Rani Chatterjee Dance : रानी चटर्जी ने मदमस्त अंदाज में किया डांस, देख लोग हो रहे बेकरार
bhojpuri dance : रानी चटर्जी को भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। जब भी इनका कोई गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होता है तो फैंस इन्हें देख दीवाने हो जाते हैं। हर कोई इनकी मदमस्त अदाओं की जमकर तारीफ करता है। इनकी एक झलक देखने को फैंस बेताब रहते हैं। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Ka Dance) अपने हर गाने में एक अलग अंदाज दिखाती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है।

My job alarm - (bhojpuri song): रानी चटर्जी का जादू न सिर्फ भोजवुड में बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। इनका जब भी कोई गाना या मूवी रिलीज होती है तो फैंस इनकी मदमस्त अदाओं को देखने के लिए बेताब हो जाते हैं और इनके गाने को मिन्टों में वायरल (Rani Chatterjee Viral song) कर देते है। इनकी दीवानगी पूरी दुनिया में कायम है। वहीं इनकी खूबसूरती के चर्चे भी चारों ओर छाए हुए है। इस गाने में रानी चटर्जी समर सिंह के साथ काफी मदमस्त डांस कर रही है।
हमके लागे बड़ी लाज गाने पर किया जमकर डांस-
इन दिनों रानी चटर्जी का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी समर सिंह संग 'हमके लागे बड़ी लाज' (Humke Lage Badi Laaj song) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। फैंस इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में रानी चटर्जी का लुक (Rani Chatterjee Latest look) भी बेहद ही दिलकश है। इनकी मदमस्त अदाओं का दीवाना हर कोई है। इनकी अदाओं को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।
ठुमकों को देख मदहोश हो रहे फैंस-
रानी चटर्जी का ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Rani Chatterjee ke viral gane) हो रहा है। वायरल हो रहे गाने पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस के बीच इनके हर गापे को पसंद किया जाता है। ये अक्सर लोगों को अपने ठुमकों से दीवाना करती दिख जाती है। इनके लटके-झटके देख फैंस (Rani Chatterjee ki fan following) आहें भरने लगते हैं और इनके गानों पर जमकर प्यार लुटाते हैं। इनका कोई भी गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो जाता है।