Sapna Choudhary को धांसू टक्कर दे रही हैं रचना तिवारी, स्टेज पर चढ़कर लगाएं जोरदार ठुमके
Rachna Tiwari Viral Dance :हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) खूब सुर्खियों में रहती है। वहीं रचना तिवारी भी पीछे नहीं है। फैंस रचना तिवारी के डांस की जमकर तारीफ करते हैं। ये जब भी स्टेज पर ठुमके लगाने के लिए आती है तो फैंस इनके देख बेकाबू हो जाते हैं। और इनके साथ कमर मटकाने लग जाते हैं। इनके लटके-झटके की दीवानगी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में छाई हुई है।
My job alarm - (Haryanvi song): हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों और डांस के लिए जानी जाने वाली रचना तिवारी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ये जब भी स्टेज पर आती है तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं और इनके डांस (Rachna Tiwari dance video) की जमकर तारीफ करते हैं। कई बार तो दीवानगी इस कदर बढ़ जाती है कि फैंस पलके झपकाना तक भूल जाते हैं। इनके गजब के ठुमके फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर देते हैं। हर कोई इनके बेहतरीन डांस का दीवाना है।
बंदूक चलगी गाने पर किया गदर का डांस
इन दिनों रचना तिवारी (Rachna Tiwari stage dance) का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में रचना तिवारी काफी 'बंदूक चलगी रे बंदूक चलगी' (Bandook Chalgi) गाने पर काफी गजब का डांस कर रही है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। रचना तिवारी के फर्राटें की स्पीड से भी तेज ठुमके फैंस को पलके झपकाने का मौका भी नहीं दे रहे हैं। रचना तिवारी अपने फुर्तीला डांस और उसके लटकों-झटकों से दर्शकों को अपना दीवाना बना लेती है। इनके डांस को देखने के लिए हमेशा हजारों की भीड़ लगी रहती है।
दिलकश डांस से बना रही हैं लोगों को दीवाना
रचना तिवारी इस डांस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna choudhary Viral Video) के गाने पर बेहतरीन डांस करती दिख रही है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इनके इस डांस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। हरे रंग के सूट में रचना स्टेज (haryanvi viral Stage dance) पर जमकर ठुमके लगा रही है। इनकी खूबसूरती भी काफी दिलकश है। रचना तिवारी का 'बंदूक चलगी' गाने पर दिलकश डांस हर किसी को आहें भरने पर मजबूर कर रहा है।