Rachna Tiwari ने मंच पर देसी स्टाइल में किया डांस, लोगों ने जमकर बजाई सीटिंया
Haryanvi Dance Video : जहां एक ओर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के नाम का डंका बज रहा है। वहीं दूसरी ओर कई ऐसी डांसर भी हैं जो लोगों को अपने डांस और अदाओं से घायल कर देती हैं। फैंस इन्हें देख दीवाने हो जाते हैं। इन्हीं में से एक रचना तिवारी भी हैं। रचना तिवारी को न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में जाना जाता है। हर कोई इनके डांस और अदाकारी का दीवाना है।
My job alarm - (Haryanvi song): रचना तिवारी को चाहने वाले देश के हर कोने में मौजूद हैं। ये जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख दीवाने हो जाते हैं। हर कोई इनकी खूबसूरती की भी जमकर तारीफ करता है। फैंस इनके हर डांस वीडियो (Rachna Tiwari dance video) पर जमकर प्यार बरसाते हैं। इनके एक झलक देखने को लाखों की भीड़ बेताब रहती है। वहीं फैंस इनके डांस और अदाकारी को देख आहें भरने पर मजबूर हो जाते है। इनके डांस के दीवाने न केवल बच्चे बल्कि बूढ़े भी है।
डांस को देख मदहोश हो रहे फैंस
आए दिन रचना तिवारी (Rachna Tiwari stage dance) का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख जाता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियों में रचना तिवारी 'पसली में दर्द हुआ री मेरी मां' (Pasli me dard hua ri meri maa dance cover) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। वहीं यें अपना हैवी फीगर मटकाके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है।
पीले रंग के सूट में मटकाया हैवी फीगर
रचना तिवारी का ये डांस वीडियों एक साल पुराना है। वहीं अभी तक इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। डांस वीडियो (Rachna Tiwari Viral Video) में इनका लुक भी काफी दिलकश है। पीले रंग के सूट में रचना काफी हसीन लग रही है। रचना तिवारी ने काफी कम उम्र में ही अपने एक अलग पहचान बना ली है। फैंस भी इनके डांस (haryanvi viral dance) और खूबसूरती को काफी पसंद करते हैं। ये जब भी स्टेज पर आती हैं तो फैंस बेताब हो जाते हैं और इनहें देख जोश में आ जाते हैं।