Rachna Tiwari Dance Video : स्टेज पर रचना का पारा हुआ हाई, बोतल से बदन पर डाला पानी
Rachna Tiwari Viral Dance Video : हरियाणवी स्टेज डांस में जहां सपना चौधरी (Sapna Choudhary's dance) के नाम की धूम मची हुई है, वहीं रचना तिवारी के ठुमकों का भी जलवा छाया हुआ है। रचना तिवारी ने भी अन्य कई डांसरों की तरह धमाकेदार डांस से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है और वो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर रचना के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आजकल भी रचना का एक पुराना डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी गाने 'दिल के खोलेगी'(Dil Ke Kholegi) पर सफेद सूट में बहुत ही धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं रचना तिवारी के हाईवोल्टेज ठुमकों का कमाल।
My job alarm - (New Haryanvi Dance Video) हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांसर्स हैं, जो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हालांकि सपना चौधरी ने हरियाणवी स्टेज डांस (Haryanvi Stage Dance) का चलन शुरू किया था, लेकिन फिलहाल गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, आरसी उपाध्याय और कोमल चौधरी जैसी अनेक डांसर्स सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही हैं।
इन डांसरों में रचना तिवारी भी कुछ कम नहीं है। इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो (dance video) यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी सफेद सूट में मशहूर हरियाणवी गाने 'एक नई सी बोतल ला मेरे बढ़िया नशा चढा' पर नशीले अंदाज के साथ बहुत ही गजब के ठुमके लगा रही है। वीडियो में रचना तिवारी के नशीले अंदाज (Rachna Tiwari) को देखकर एक बूढ़ा ताऊ भी मदहोश हो रहा है।
दर्शक कर रहे रचना पर नोटों की बारिश
रचना तिवारी सफेद सूट में बला की खूबसूरत नजर आ रही है। रचना जब स्टेज पर हाथ में बोतल लेकर हाईवोल्टेज ठुमके लगाने शुरू करती है तो दर्शक भी झूमने लग जाते हैं। रचना का हर डांस स्टेप (Rachna dance Video) दर्शकों को लुभा रहा है। रचना के आकर्षक ठुमके देखकर जवान तो क्या बूढ़े ताऊ भी बेकाबू हो रहे हैं और भीड़ में ही नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डांस के दौरान रचना तिवारी के चेहरे के एक्सप्रेशन (Rachna Tiwari Viral dance) और नैनों के शरारती इशारे फैंस को बहुत ही ज्यादा मदहोश कर रहे हैं और फैंस भी बार-बार वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
वीडियो को बार-बार देख रहे लोग
रचना तिवारी के बेहतरीन डांस के इस वीडियो को तकरीबन एक साल पहले 'रचना तिवारी सोनोटेक' (Rachna Tiwari Sonotek) नामक चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया था। यह वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि लोग इसे अब भी बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो की अगर लोकप्रियता की बात करें तो इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं यानी इस वीडियो को अब तक 2,356,700 से भी अधिक बार देखा जा चुका है।