Rachna Tiwari Dance Video : टाइट सूट पहन रचना तिवारी ने किया शरीर तोड़ डांस
Haryanvi Stage Dance : हरियाणवी स्टेज डांस में आजकल रचना तिवारी ने धूम मचा रखी है। हर रोज रचना तिवारी के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। आजकल उनके एक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है। इस वीडियो में रचना तिवारी स्टेज पर हरियाणवी गाने ‘पटाखे पीतल के’ (Patake Pital Ke) पर धुआंधार ठुमके लगाती नजर आ रही है।

My job alarm - (Rachna Tiwari Dance Video) हरियाणवी इंडस्ट्री में आजकल अनेक डांसरों ने धूम मचा रखी है। हालांकि हरियाणवी डांस (famous haryanvi songs) को सपना चौधरी (sapna choudhary) ने पूरी दुनिया में मशहूर किया है, लेकिन आजकल गोरी नागोरी, कोमल रंगीली और आरसी उपाध्याय जैसी अनेक डांसरों ने हरियाणवी डांस की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ा दी है। इन डांसरों में रचना तिवारी भी शामिल है।
इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी पीले कलर के सूट में स्टेज पर मशहूर हरियाणवी गाने ‘पटाखे पीतल के’ (Patake Pital Ke) पर बहुत ही धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
खुले बालों में लग रही बला की खूबसूरत
बता दें कि रचना तिवारी राजस्थान के बहरोड़ गांव में आयोजित एक उद्घाटन समारोह में अपनी परफॉर्मेंस (Rachna Tiwari Dance performance) दे रही है। इस डांस वीडियो में रचना तिवारी खुले बालों में बला की खूबसूरत लग रही है। पीले रंग के सूट में रचना तिवारी का गोल्डन लुक दर्शकों को दीवाना बना रहा है। डांस के दौरान वो स्टेज पर बंदूक चलाने के स्टाइल में एक्शन भी करती हैं। रचना ने अपने दिलकश अंदाज से बहरोड़ के लोगों का दिल खुश कर दिया। लोग रचना के डांस के दौरान खूब शोर मचा रहे हैं और तालियां भी पीट रहे हैं।
लोगों को पसंद आ रहा धमाकेदार डांस
हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) 'पटाखे पीतल के' को जहां हरेंद्र नागर ने अपनी आवाज दी है, वहीं उन्होंने ही इस गाने के बोल लिखे हैं। तकरीबन पांच महीने पहले इसे यूट्यूब पर रिलीज किया था। इसमें रचना तिवारी पीले सूट में धमाकेदार डांस को खूब पसंद किया जा रहा है और मात्र पांच महीनों इस डांस वीडियो (dance video) को हजारों बार देखा जा चुका है।