Rachna Tiwari Dance Show : रचना तिवारी ने स्टेज पर लेटकर ली अंगड़ाई, देख पब्लिक हुई बेकाबू
Haryanvi Dance Video : वैसे तो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई डांसर्स एंट्री कर गई हैं, लेकिन इन दिनों रचना तिवारी का जादू फैंस पर छाया हुआ है। रचना तिवारी अपने डांस मूव्ज से(Rachna Tiwari viral Dance) लोगों को दीवाना बना देती हैं। इन्होंने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में नाम कमा लिया है। दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर फैंस इनको खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
My job alarm - (Haryanvi Dance) सपना चौधरी ही नहीं अब कई और डांसर्स अपने डांस का जलवा देशभर में बिखेर रही हैं। इन्ही डांसर्स में रचना तिवारी का नाम भी शामिल है। रचना तिवारी अब हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में दिन प्रतिदिन तरक्की करती जा रही हैं। इनकी हसीन अदाओं और बेहतरीन डांस मूव्ज से दर्शक(Haryanvi dancer Rachna Tiwari) नजरें नहीं हटा पाते हैं। इनका बोल्ड अंदाज फैंस को पानी-पानी कर देता है। अब इन दिनों फैंस को इनका एक वीडियो(Rachna Tiwari New Dance) खूब पसंद आ रहा है।
काले रंग के सूट में रचना तिवारी ने ढहाया कहर
रचना तिवारी अपने धांसू डांस से हरियाणवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी डांसर बन गई हैं। इनका किलर डांस देख हर कोई मदहोश हो जाता है। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो (Rachna Tiwari Hit Dance) में रचना तिवारी काले रंग का सलवार सूट में कहर ढहा रही हैं। काले रंग के सूट के साथ इनका इस हरियाणवी गाने 'खोल बटन मेरी कुर्ती के' (khol batan meri kurti ke) पर डांस इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। जिसे लोग टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
इस गाने पर डांस वीडियो कर रहा इंटरनेट पर पारा गर्म
अक्सर सोशल मीडिया पर रचना तिवारी के डांस की खुमारी छाई रहती है। वैसे तो इनके नए हों या पुराने सभी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो (Rachna Tiwari Dance Video) ने सबको पीछे छोड़ दिया है। इस गाने 'खोल बटन मेरी कुर्ती के' में रचना तिवारी के जबरदस्त ठुमके देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। अब तक इस पर 4.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लेकिन फिर भी इसके व्यूज का सिलसिला बरकरार है।