Rachna Tiwari Dance : हरियाणवी गाने पर रचना तिवारी के डांस ने बांधा समां, सपना का डांस पड़ा फीका
Rachna Tiwari Viral Dance : हरियाणवी स्टेज डांस में जहां सपना चौधरी और कोमल रंगीली ने धूम मचा रखी है, वहीं रचना तिवारी भी इनसे कम नहीं है। रचना तिवारी जहां डांस गजब का करती है, वहीं अपने नॉटी इशारों से फैंस का दिल भी चुरा लेती है। आजकल रचना तिवारी के एक डांस वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में रचना तिवारी हिंदी फिल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर धुआंधार डांस (Rachna Tiwari hot dance) करती दिखाई दे रही है।
My job alarm- (Rachna Tiwari Dance Viral Video) हरियाणवी मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस ने जहां भारत के साथ-साथ विदेशों में भी धूम मचा रखी है, वहीं अब सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए रचना तिवारी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रचना चौधरी को भी सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance) की तरह स्टेज पर देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो जाती है। क्योंकि रचना तिवारी के चेहरे के एक्सप्रेशन और जोरदार ठुमके हर किसी को दीवाना बना देते हैं। इन दिनों रचना तिवारी के डांस का एक वीडियो (Dance Video) यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी बॉलीवुड के गाने (bollywood songs) 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर दिलकश अंदाज में जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
सपना को टक्कर दे रही रचना
बता दें कि डांसिंग की दुनिया में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का बहुत बड़ा नाम है। लाखों फैंस सपना के डांस वीडियो देखते रहते हैं। लेकिन रचना तिवारी भी पॉपुलेरिटी में सपना चौधरी से कम नहीं है। वो सपना चौधरी को पूरी टक्कर दे रही है। रचना तिवारी ने अनेक स्टेज डांस (Rachna Tiwari stage dance) में गजब की परफॉर्मेंस देकर सपना चौधरी के डांस को मात दी है। फैंस को जहां उनका धुआंधार डांस खूब पसंद आ रहा है, वहीं उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी दीवाना बना रहे हैं।
इंटरनेट पर भी मिलता है खूब प्यार
रचना तिवारी का लाइव डांस (Rachna Tiwari live dance Show) देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर डांस के दौरान लोग उन पर नोटों की बारिश भी करते हैं। रचना तिवारी की परफॉर्मेंस को लाइव कार्यक्रम में जहां इतना प्यार मिलता है, वहीं उनके वीडियोज भी खूब देखे जाते हैं। रचना के नॉटी इशारे और हॉट डांस मूव्स (Rachna hot dance Video) देखने के लिए लोग उनके नये डांस वीडियोज का सोशल मीडिया पर बेसब्री से इंतजार करते हैं।