Rachna Tiwari Dance : तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर रचना तिवारी ने स्लोली स्लोली हिलाया लक
Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में नए आयाम स्थापित करती जा रही हैं। कई हरियाणवी गानों पर जबरदस्त परफोर्मेंस दे चुकी रचना तिवारी के डांस (Rachna Tiwari hit Dance) का जलवा अब चारों और बिखरा हुआ है। ये हरियाणवी ही नहीं बॉलीवुड गानों पर भी जबरदस्त डांस करती हैं। एक हिंदी गाने पर रचना के डांस को देखकर बूढ़े भी जोश में आ गए हैं। यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
My job alarm - (Haryanvi dance) बेशक डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के गाने व डांस वीडियो खूब छाए हुए हैं, लेकिन रचना तिवारी ने एक गाने पर ऐसा गदर डांस किया है कि वे कई डांसर्स की छुट्टी करती नजर आ रही हैं। स्टेज पर अपने ठुमके दिखाकर रचना ने हर किसी को मदहोश कर दिया है। डांस (Rachna Tiwari ka stage Dance )देखकर बूढ़ों पर भी जवानी का जोश छाता दिख रहा है। लोग इनकी डांसिंग स्टाइल व अदाओं पर फिदा हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस डांस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है।
इस गाने पर किया गदर डांस
रचना तिवारी के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। इस समय उनका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड सॉन्ग 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' (tu cheej badi hai mast mast) पर रचना के डांस मूव्ज देखकर हर कोई हैरान रह गया है। हिंदी फिल्म 'मोहरा' का यह गाना खूब पॉपुलर हुआ था। रियल सॉन्ग में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस गाने (purane hindi gaane) पर डांस किया है। इधर स्टेज पर रचना तिवारी उसी तरह से डांस मूव्ज दिखाकर हर डांसिंग क्वीन को फेल करती नजर आ रही हैं।
दिलकश अदाओं पर हर कोई फिदा
रचना तिवारी अपने डांस के बलबूते पर हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बन चुकी हैं। अक्सर इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं। अब रचना तिवारी (Rachna Tiwari viral Dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक से बढ़कर एक हरियाणवी व बॉलीवुड गाने पर जबरदस्त डांस कर रचना तिवारी पूरे प्रदेश में छाई हुई हैं। फैंस इनकी अदाओं को देखकर मदहोश हो रहे हैं। इनके फेस एक्सप्रेशंस पर हर कोई फिदा हो रहा है। लाखों व्यूज बटोर चुका यह गाना (old hindi songs) खूब वायरल हो रहा है।