Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने ठुमकों से हिला डाला स्टेज, बूढ़ों में भी आई जवानी
Rachna Tiwari Dance :रचना तिवारी ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक से बढ़कर एक डांस परफोर्मेंस देकर रचना तिवारी (rachna tiwari old dance video)लाखों लोगों को अपना फैन बना चुकी हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इनका एक डांस वीडियो लोगों की धड़कनें बढ़ा रहा है। इस गाने में रचना ने गजब के ठुमके लगाए हैं।
My job alarm -(Haryanvi Song) चाहे रागनी कार्यक्रम हो या लाइव स्टेज डांस की बात हो, रचना तिवारी का नाम लोगों की जुबां पर आ जाता है। कई हरियाणवी गानों पर जबरदस्त डांस (Haryanvi Dance )करके रचना तिवारी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हरियाणवी गाने 'पटाखे पीतल के' (patakhe peetal ke) पर अपनी दिलकश अदाओं के साथ डांस कर रही रचना तिवारी हर किसी के दिल का चैन लूट रही हैं। यह डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।
एक-एक डांस मूव कर रहा फैंस को मदहोश-
राजस्थान के बहरोड़ में एक कार्यक्रम में रचना तिवारी ने इस गाने (haryanvi song) पर डांस परफोर्म किया था। इसी का वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। इनके ठुमके देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा है। लोग इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर भी लाखों बार देख चुके हैं। रचना तिवारी 'पटाखे पीतल के' गाने पर ऐसे ठुमक-ठुमककर डांस करते हुए ऐसी अदाएं दिखा रही हैं के लोग आहें भरने लगे हैं। रचना ने इस गाने (Rachna Tiwari song ) पर अपने फिगर को फिर्की की तरह घुमाया है। इनका एक-एक डांस मूव फैंस को मदहोश कर रहा है।
मदमस्त अंदाज ने किया लोगों को बेकरार-
इस गाने पर मदमस्त होकर डांस कर रही रचना तिवारी (Rachna Tiwari new Dance video )के इस अंदाज को देखकर बूढ़ों में भी जवानी आ गई है। इस डांस वीडियो में रचना तिवारी अपनी चुटीले इशारों व फेस एक्सप्रेशंस से लोगों को अट्रेक्ट कर रही हैं। उन्होंने जोर-जोर से ठुमके मारकर स्टेज (Rachna Tiwari stage Dance )तक हिला डाला है। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। रचना का मदमस्त अंदाज हर किसी को क्रेजी कर रहा है। कमेंट बॉक्स में इनकी ब्यूटी की फैंस खूब प्रशंसा कर रहे हैं।