Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने झुक-झुककर किया गदर डांस, लोग बोले- तेरी हवा कसूती सै
Haryanvi dance video : अलग-अलग हरियाणवी गानों पर आपने कई फिमेल डांसर्स को झूमते हुए देखा होगा, लेकिन रचना तिवारी के इस डांस (Rachna tiwari new dance) के आप कायल हो जाएंगे। हरियाणवी स्टेज डांस में रचना तिवारी ने अपना नाम शुमार कर रखा है। इनके डांस को देख फैंस मचल उठते हैं। हाल ही में आए इनके नए डांस वीडियाे से भी ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग इनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं।
![Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने झुक-झुककर किया गदर डांस, लोग बोले- तेरी हवा कसूती सै](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/cdc22b5cb9cb5ab3853463b855dec107.jpg)
My job alarm - (haryanvi stage dance): हरियाणवी स्टेज डांस में रचना तिवारी ने अपना नाम शुमार कर लिया है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इनका स्टेज डांस देखने के लिए लाखों लोग लाइन लगा कर खडे़ रहते हैं। इनकी नई डांस वीडियो (Rachna tiwari viral dance) के साथ पुरानी डांस वीडियाे भी चर्चा में रहती हैं। इनके डांस की तारीफ आज हर कोई कर रहा है। इस समय वायरल हो रहे एक डांस वीडियो में वे झुक-झुककर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस आहें भर रहे हैं।
रचना तिवारी ने ठुमकों से हिला डाला स्टेज-
यूं तो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन कहा जाता है, लेकिन रचना तिवारी के डांस का जलवा भी कम नहीं है। इनके नए डांस वीडियाे (Rachna tiwari new dance video) के साथ पुराने डांस वीडियाे भी काफी वायरल हो रहे हैं। इनका बदनतोड़ डांस देखकर लोग अपने दिलों को संभालने में असमर्थ हो जाते हैं। हाल ही में रचना तिवारी का डांस वीडियाे चर्चा में बना हुआ है, जिसमें इन्होंने 'हवा कसूती सै' (Hawa Kasuti se Haryanvi Song) गाने पर गर्दा उड़ा रखा है। इस गाने पर इनका डांस देखकर लोग सचमुच इनकी हवा को कसूती बता रहे हैं।
लोग बार-बार देख रहे डांस वीडियो-
रचना तिवारी के इस समय वायरल (rachna tiwari ka stage dance) हो रहे डांस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। वैसे तो वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को काफी समय हो चुका है लेकिन वह अभी भी लोगों के लिए नए जैसा ही है। अब तक इनका यह वीडियो (Rachna tiwari new viral dance) यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है और अभी भी लोग इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। अपने हैवी फिगर को लचकाते हुए रचना तिवारी ने हर किसी को क्रेजी कर दिया है।