Rachna Tiwari Dance : रचना ने किया बदन तोड़ डांस, लोग बोले 'तू चीज बड़ी मस्त-मस्त'
Rachna Tiwari Viral Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में वैसे तो एक से बढ़कर एक खूबसूरत डांसिंग क्वीन हैं, लेकिन बोल्डनेस के साथ स्टेज पर डांस करने में रचना तिवारी का कोई अल्टरनेट नहीं है। ये जिस अंदाज में डांस करती हैं, उसे देखकर हर कोई फिदा हो जाता है। हरियाणवी गानों के अलावा बॉलीवुड गानों पर भी रचना तिवारी (Rachna Tiwari Dance Video) अपने ठुमकों से हर किसी को मदहोश कर देती हैं। बेहद पॉपुलर बॉलीवुड गाने पर रचना तिवारी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर दबादब वायरल हो रहा है। इसे लोग टकटकी लगाकर देख रहे हैं।

My job alarm - (Haryanvi dance) ठेठ देसी अंदाज में स्टेज पर ठुमके लगाने वाली रचना तिवारी अपने डांस मूव्ज से आज बड़ी-बड़ी डांसर्स को भी मात देती नजर आती हैं। सपना चौधरी हो या फिर गोरी नागोरी, डांस के मामले में रचना तिवारी हर किसी को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
हरियाणवी के अलावा कई बॉलीवुड गानों पर भी रचना तिवारी का डांस (Rachna Tiwari stage Dance) वायरल होता ही रहता है। फिलहाल मोहरा फिल्म के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर रचना तिवारी का डांस हर कोई नजरें गड़ाकर देख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को देखकर बूढ़े भी जोश में आ गए हैं। इस गाने में डांस करने का रचना का अंदाज सबसे जुदा है।
डांस मूव्ज देख हर कोई हो रहा मदहोश
हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के नए व पुराने डांस वीडियो (haryanvi old dance video) इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं। इनमें हरियाणवी के अलावा बॉलीवुड गानों पर भी डांस वीडियो शामिल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर रचना खूब सुर्खियों में रहती हैं। अब रचना तिवारी टॉप हरियाणवी डांसर्स में शुमार हैं। ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर रचना का धांसू डांस हर किसी को मदहोश कर रहा है। इस गाने पर डांस करके तो रचना ने सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। ये डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है।
मदमस्त अदाएं कर रहीं मदहोश
मोहरा फिल्म के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' (tu cheej badi hai mast mast) पर डांस फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। रचना के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस कमेंट बॉक्स में रचना की खूबसूरती की भी प्रशंसा कर रहे हैं। रचना इस गाने पर डांस करके खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। यू ट्यूब पर इस डांस वीडियो (new haryanvi dance video) को लाखों बार देखा जा चुका है। रचना तिवारी ने अपनी डांस प्रतिभा से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। लोग इनके डांस वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।