Rachna Tiwari Dance : सपना के गाने पर रचना ने धुआंधार ठुमकों से उड़ाया गर्दा, नोटों की हुई बारिश
Rachna Tiwari Viral Dance : हरियाणवी रागिनी कार्यक्रम में जहां सपना चौधरी के डांस की चर्चा ज्यादा होती है, वहीं रचना तिवारी के जोरदार ठुमकों का जादू भी छाया रहता है। आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर रचना तिवारी के डांस का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रचना हरियाणवी सुपरहिट गाने 'तेरी नचाई नाचू सु' (Teri Nachai Nachu Su Song) पर धुआंधार ठुमके लगाकर गर्दा उड़ाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं रचना तिवारी के ठुमकों का कमाल।

My job alarm- (Haryanvi Dance Video) इन दिनों हरियाणवी रागिनी कार्यक्रम में अनेक डांसर स्टेज पर अपनी गजब की परफॉर्मेंस से लाखों लोगों को दीवाना बना रही है। हालांकि हरियाणवी स्टेज डांस में सपना चौधरी के (Sapna Chaudhary Dance) नाम का पूरा दबदबा है। लेकिन कई डांसर ऐसी भी हैं, जो सपना चौधरी को टक्कर दे रही है। इनमें रचना तिवारी का नाम भी शामिल है।
रचना तिवारी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो दर्शकों को दीवाना बना देती है। उनके सभी डांस वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाते हैं। फैंस भी रचना तिवारी के नये डांस वीडियो (Rachna Tiwari New Dance Video) का इंतजार करते रहते हैं। आजकल भी रचना के डांस का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी गाने 'तेरी नचाई नाचू सु' पर नशीली अदाओं के साथ गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है।
मन मोह लेता है रचना का दिलकश अंदाज
हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance) के साथ-साथ कई डांसरों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इन डांसरों में गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, मुस्कान चौधरी, सुनीता बेबी (Sunita Baby), मुस्कान बेबी, आरसी उपाध्याय और रचना तिवारी का नाम भी शामिल है। रचना तिवारी का दिलकश अंदाज और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन हर किसी को दीवाना बना देते हैं। लोग रचना तिवारी के डांस वीडियो (Dance Video) बार-बार देख रहे हैं।
दर्शक भी रचना के साथ लगा रहे ठुमके
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर रचना तिवारी के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। आजकल हरियाणवी गाने 'तेरी नचाई नाचू सु' (Haryanvi dance) पर रचना के डांस का वीडियो भी यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में पेप्सी शर्मा के कार्यक्रम में (Rachna Tiwari's live Dance) रचना तिवारी जबरदस्त ठुमके लगा रही है। रचना के जोरदार ठुमकों को देखकर दर्शकों में भी जोश भर जाता है और वो भी रचना के साथ ठुमके लगा रहे हैं।
दर्शक कर रहे रचना पर नोटों की बारिश
आपने शायद रचना तिवारी (Rachana Tiwari Viral Dance) के अनेक डांस कार्यक्रम देखे होंगे, लेकिन ऐसा डांस नहीं देखा होगा। इस वीडियो में रचना तिवारी नीले रंग के सूट में जहां नॉटी इशारों के साथ गजब के ठुमके लगा रही है, वहीं उसकी सुंदरता दर्शकों को और भी ज्यादा आकर्षित कर रही है। लोगों की दीवानगी का आलम ऐसा है कि वो रचना पर नोटों की बारिश कर रहे हैं।