My job alarm

Rachna Tiwari Dance : रचना ने कोठे ऊपर कोठड़ी पर तोड़ दी डांस स्टेज

Rachna Tiwari Dance Video : रचना तिवारी हरियाणवी इंडस्ट्री की सबसे उभरती कलाकार है। रचना के डांस के पीछे लोग दीवाने हैं। इस डांसर के डांस स्टेप्स (Dance Staps) लोगों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं। रचना तिवानी ने बेहद कम समय में अपने अलग मुकाम हासिल किया है। रचना के स्टेज शो में भी खूब भीड़ रहती है। ऐसे ही स्टेज शो (Stage Dance) का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

 | 
Rachna Tiwari Dance : रचना ने कोठे ऊपर कोठड़ी गाने पर तोड़ दी डांस स्टेज

My job alarm (ब्यूरो) : आजकल यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर्स का जलवा बिखरा हुआ है। एक से बढ़कर एक डांसर (haryanvi dancer) हरियाणवी गाने पर अपना जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस भी इन डांस वीडियोज (Rachna Tiwari dance) और डांसर्स के कातिलाना मूव्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।  ऐसी ही एक उभरती हुई डांसर हैं रचना तिवारी। इस डांसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

सफेद सूट में लचकाई कमर

 


इस वीडियो में रचना तिवारी डांस (Dance) के साथ-साथ कुछ ऐसे स्टेप्स करते दिखाई दे रही हैं जिन्हें हर कोई बार बार प्ले करके देख रहा है। इसके साथ ही वीडियो (Dance video viral) देखने पर ये भी साफ जाहिर हो रहा है कि वहां मौजूद दर्शकों ने भी रचना के डांस के खूब मजे ले रहे हैं। इस दौरान सभी दर्शक खूब मस्ती में डूबे दिखाई दे रहे हैं।

 

कोठे ऊपर कोठड़ी पर किया जबरदस्त डांस


रचना तिवारी अपने लटके झटकों से लोगों को दीवाना कर रही हैं।  रचना के डांस वीडियोज (Dance videos) यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं।  वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी गाने कोठे ऊपर कोठड़ी पर गजब ढहा रही है। इस दौरान वो स्टेज पर लेट लेट कर डांस करती दिख रही है। ऐसी हरकतें देख वहां मौजूद दर्शक भी खूब इन्जॉय कर रहे हैं। 


डांसर का ये डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस उनके लटके- झटकों को देख घायल हो गए हैं। रचना इस वीडियो में सफेद सूट में गजब ढहा रही है। इस डांस को लेकर यूजर्स कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते देखा जा रहे हैं। कोई बिजली तो कोई हाईवोल्टेज का करंट कह रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now