My job alarm

Rachna Tiwari Dance : खोल दे बटन कुर्ती का पर रचना ने दी धाकड़ प्रफोर्मेंस, लट्टू हुए लोग

Rachna Tiwari Dance :रचना तिवारी का जलवा आज हर ओर है। अपने डांस स्टेप्स से घायल करने वाली रचना आज पूरे देशभर में जानी जाती हैं। रचना के डांस के लोग इतने दिवाने हैं कि उनके शो में भारी भीड़ रहती है। साथ ही रचना को कोई भी नया वीडियो (Dance Video) आता है तो उसे करोड़ों में व्यूज मिलते हैं। 

 | 
Rachna Tiwari Dance : खोल दे बटन कुर्ती का पर रचना ने दी धाकड़ प्रफोर्मेंस

My job alarm (ब्यूरो) : आज के समय में हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। डांसर्स खूब सुर्ख़ियों में हैं और इस लिस्ट में लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। अगर हरियाणवी इंडस्ट्री के डांसर्स की बात करें तो कुछ डांसर फैंस के बीच काफी पॉपुलर (Popular Dancer) हो चुकी हैं। अगर टॉप डांसर्स की बात की जाए तो रचना तिवारी (Rachna Tiwari) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

 

लाउड डांस से रचना तिवारी ने किया कमाल

 

 

रचना तिवारी के वीडियो (Rachna Tiwari ka Dance) फैंस खूब पसंद करते हैं और सीर्चिंग लिस्ट में भी हो ती है। हर बार यूट्यूब पर Rachna Tiwari अपने लाउड डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी अधिक है कि उनका हर वीडियो  यूट्यूब पर खूब देखा जाता है। हरियाणवी डांसर का जोरदार डांस आए दिन इंटरनेट पर माहौल गर्म कर देता है। 

 

 

लगाए मण मण के ठुमके

 


इस बीच रचना का एक डांस वीडियो (Dance Video) इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है क्योंकि वह लोगों के बीच अपने जबरदस्त ठुमकों से हंगामा कर रही हैं। इंटरनेट पर धमाल मचा ने वाली रचना का एक वीडियो जिसमें वह नीले रंग का सूट पहनकर अपनी खूबसूरती दिखा रही हैं। इस VIDEO में रचना अपने डांस से स्टेज पर आग लगा रही हैं। 

 


मेरे खोल बटन पर भीड़ हो गई आउटऑफ कंट्रोल

 

वीडियो में रचना 'खोल बटन मेरी कुर्ती का ' (Khol Buttan Meri Kurti Ke) गाने पर कमरतोड़ परफॉरमेंस  देकर फैन्स का दिल जीत लिया ।  उनका ये डांस देख मौजूदा भीड़ दंग रह गई। बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है। 


वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लोग रचना तिवारी के dance के कितने दीवाने हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है और लोग तारीफ कर रहे हैं। रचना हर दिन कोई न कोई वीडियो डालती रहती हैं। आज रचना की लोकप्रियता भी सपना चौधरी की ही तरह हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now