My job alarm

डांस में सपना को पछाड़ Rachna Tiwari ने किया लोगों के दिलों पर कब्जा, हर कोई कर रहा तारीफ

Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने अपने डांस से पूरी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ है। जब स्टेज पर रचना तिवारी अपनी अदाओं व डांस के जलवे दिखाती हैं तो लोग सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं। हर बड़ी डांसर की छुट्‌टी करने वाली रचना तिवारी (Rachna Tiwari new Dance video) की लचकती कमर पर लाखों लोग दिल हार बैठते हैं। इनके कई डांस वीडियो फेमस हो चुके हैं। फिलहाल वायरल हो रहा रचना तिवारी का डांस वीडियो भी लोगों के दिलों में खलबली मचाए हुए है।

 | 
डांस में सपना को पछाड़ Rachna Tiwari ने किया लोगों के दिलों पर कब्जा, हर कोई कर रहा तारीफ

My job alarm - (haryanvi stage dance): बेशक लोग सपना चौधरी को स्टेज डांस में नंबर वन मानते हैं, लेकिन रचना तिवारी ने बेहद कम समय में डांसिंग क्ववीन का तमगा पाया है। इनके जलवे देखने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं। खूबसूरती में रचना तिवारी (Rachna Tiwari viral Dance) का कोई अल्टरनेट नहीं है, ये अपने हैवी फिगर को मटकाती हैं तो लोग होश खो बैठते हैं। अपनी फिटनेस व डांस मूव्ज के लिए पहचानी जाने वाली रचना तिवारी का वायरल हो रहा डांस वीडियो फैंस को पानी-पानी कर रहा है।

डांस मूव्ज देख उड़ी फैंस की नींद- 

इस डांस वीडियो में रचना तिवारी पीले लिबास में नाचती नजर आ रही हैं। हरियाणवी गाने पर रचना का झन्नाटेदार डांस (Rachna Tiwari Stage Dance) देखकर लोगों के दिलों के तार बज उठे हैं। इनके डांस को देखकर भीड़ बेकाबू होती नजर आ रही है। स्टेज पर लगे बैनर से पता चल रहा है कि ये डांस परफोर्मेंस फर्रुखनगर गौशाला में दी गई है। यहां श्रोताओं से पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ है। जहां भी रचना तिवारी डांस करने जाती हैं तो लाखों की संख्या में लोग पहुंच जाते हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। रचना  तिवारी के डांस मूव्ज (Rachna Tiwari old Dance video)को देखकर फैंस की रातों की नींद उड़ गई है।

इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा डांस वीडियो - 

हरियाणवी डांसर रचना तिवारी का यह डांस वीडियो (haryanvi viral dance video) इंटरनेट पर तो पारा गर्म कर ही रहा है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहा है। हरियाणवी गाने 'चुन्‍नी गोटेदार' पर रचना तिवारी का यह डांस देखकर लोग आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर भी लाखों बार देखा जा चुका है। इस गाने (haryanvi songs)के बोल लोगों के दिलों पर छुरी चला रहे हैं। गाने की म्यूजिक पर डांस मूव्ज का गजब का तालमेल देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। रचना की खूबसूरती व अदाओं पर भी लोग फिदा हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now