Preeti Lathwal ने हैव्वी ठुमकों से सपना चौधरी की कर दी बौलती बंद, लहराए काले काले बाल
Preeti Lathwal Dance : आज हर ब्याह शादी फंक्शन में हरियाणवी गानों का क्रेज देखने को मिलता है। खासकर लोग सपना के गानों के दीवाने हैं। लेकिन अब सपना (sapna choudhary) के अलावा कई डांसर आ चुकी हैं। ऐसी ही एक डांसर है प्रीति लथवाल। इस डांसर (Preeti Lathwal ka Dance) के गानों और डांस दोनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। प्रीति सपना से किसी मामले में कम नहीं है। हैव्वी ठुमकों से ये डांसर माहौल रंगीन कर देती है।

My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर्स की टॉप लिस्ट में प्रीति लथवाल (Preeti Lathwal) भी शामिल हैं, जो अक्सर अपने गदर डांस मूव्स (Dance) से फैंस के दिलों पर कहर बरपा देती हैं। हाल ही में इस डांसर का एक और वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस (Dance performance) से सोशल मीडिया की गर्मी बढ़ाती दिख रही हैं।
प्रीति लथवाल की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो (Dance Video) को यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। जिसमें डांसर, फिट सूट सलवार में ‘हवा में काले काले बाल’ गाने पर अपने लटके झटकों से गर्दा उड़ाती नजर आ रही हैं।
सिर्फ 5 साल के कैरियर में हासिल किया स्टारडम
इस डांसर (Preeti Lathwal) के लटके-झटकों और सॉलिड मूव्स वाले वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस तरह प्रीति अपने गदर वीडियो की वजह से यूट्यूब के साथ-साथ फैंस के दिलों पर भी छा गई हैं।
हम आपको बता दें कि प्रीति लथवाल भी सपना चौधरी (sapna chaudhary) की तरह एक डांसर और सिंगर है। उनके डांस के साथ-साथ लोग उनकी आवाज के भी दीवाने हैं। प्रीति लथवाल ने 5 साल पहले ही स्टेज शो (Stage Show) के जरिये एंट्री की थी और आज प्रीति सपना चौधरी पर भी भारी पड़ती नजर आती है। इस डांसर के शो यूपी, हरियाणा, राजस्थान और बिहार तक होते हैं। बात करें स्टेज शो की फीस (Preeti Lathwal Stage Show Fees) की तो ये डांसर एक स्टेज शो के 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं। फिलहाल प्रीति के पुराने वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं। जिसमें हैव्वी फीगर में लटके झटकों से लोगों को दीवाना बना रही है।