Pranjal Dahiya ka Dance : प्रांजल दहिया ने बढ़ा दिया तापमान, किया स्टेज तोड़ डांस
Pranjal Dahiya Dance : बेहद कम समय में अगर किसी ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है तो इसमें एक नाम प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का भी है। प्राजंल दहिया ने 2-3 साल में ही लोगों को दिलों में जगह बना ली। उनके फेंस उनके डांस वीडियो का बेसब्री से इंताजर करते हैं। प्रांजल दहिया का डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल (Pranjal Dahiya dance video) होने लगता है।
My job alarm (Pranjal Dahiya Dance) : गुलाबी क्वीन और बेहतरीन डांसर प्रांजल दहिया का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Dance Video Viral) हो रहा है। वीडियो में प्रांजल दहिया Pranjal Dahiya अपने ही हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं।
इस गाने की वीडियो को भी प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Song) पर ही फिल्माया है। स्टेज शो के दौरान इस गाने पर प्रांजल दहिया डांस (Stage Dance) करती दिख रही हैं। इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
पंजाबी गानों में भी काम करती हैं प्रांजल दहिया
इस डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल के चाहने वाले की संख्या लाखों में है। ऐसे में बेसब्री से फैंस उनके नए सॉन्ग (Pranjal Dahiya New Song) का इंतजार कर रहे हैं। प्रांजल का कोई भी सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। प्रांजल दहिया हरियाणावी गानों के साथ पंजाबी गानों में भी नजर आती है। प्राजंल के एक गाने की फीस करीब 20 से 25 लाख रुपये है।
23 साल की है प्राजंल दहिया
प्राजंल दहिया हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। प्राजंल की उम्र महज 23 साल है। प्रांजल दिया के पिता का नाम शशि दहिया (Shashi Dahiya) है, जो पेशे से एक गवर्नमेंट कर्मचारी थे।प्रांजल दहिया ने महज 21 साल की उम्र में अपने Dance और एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बना ली है। प्राजंल के 2 से 3 घंटे के स्टेज शो के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। आज प्रांजल दहिया का क्रेज सपना चौधरी से भी ज्यादा है।