Pranjal Dahiya Networth : डांस में सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती है प्रांजल दहिया, जानें कितनी है टोटल नेटवर्थ
Haryanvi Dancer : इन दिनों एक 28 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने डांस, हुस्न व एक्टिंग से तहलका मचाया हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रांजल दहिया की। प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Biography) ने काफी कम उम्र में ही एक नई पहचान बना ली है। प्रांजल दहिया हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर और एक्ट्रेस में से एक हैं। हर कोई इनके डांस और अदाकारी की जमकर तारीफ करता है। प्रांजल दहिया को हरियाणा की गुलाबी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।
My job alarm - (Pranjal Dahiya Life): हरियाणवी गाने पर डांस करने वाली प्रांजल दहिया को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हर कोई इनके डांस (Pranjal Dahiya Songs) की जमकर तारीफ करता है। लोगों के बीच इतनी पॉपुलेरिटी होने की वजह से प्रांजल दहिया हरियाणा की सबसे मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं। प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya ki fees)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिस वजह से फैंस इनके लाइफस्टाल के बारे में भी जानने की इच्छा रखते हैं। आइए जानते हैं कि हरियाणा की ये फेमस अदाकारा कितनी संपत्ति की मालकिन हैं।
'52 गज का दामन' गाने ने दिलाई थी पॉपुलेरिटी
प्रांजल दहिया ने अपने डांस व एक्टिंग करियर (Pranjal Dahiya career) की शुरुआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी। पहले प्रांजल दहिया टिकटोक पर वीडियो बनाती थीं, जहां से उनको काफी पॉपुलेरिटी मिली। जिसके बाद इन्होंने गानों व एल्बम में काम करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद '52 गज का दामन' (52 gaj ka daman song) गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इनके इस गाने पर कुछ ही समय में करोड़ों व्यूज आ गए। जिसकी वजह से हरियाणा की शान बन गई।
महज 26 साल की हैं प्रांजल दहिया
प्रांजल दहिया का जन्म 5 मई 1996 (Pranjal Dahiya) को हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ था। जिसके मुताबिक फिलहाल प्रांजल दहिया की उम्र 28 साल है। अगर प्रांजल दहिया के परिवार के बारे में बात करें तो प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Family) के पिता का नाम शशि दहिया और मां का नाम सीमा दहिया है। इनके दो भाई सुशांत और राहुल हैं। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम नेहा दहिया है।
एक गाने का करती हैं इतना चार्ज
प्रांजल दहिया एक गाने का लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपये (pranjal dahiya dance show fee charge) तक चार्ज करती हैं। प्रांजल दहिया की मासिक आय 5 से 6 लाख रुपये बताई गई है। अगर प्रांजल दहिया की क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो इन्होंने ग्रेजुएशन की हुई है। वहीं फिलहाल इनका पूरा फोकस मॉडलिंग और सिंगिंग पर ही है।
इतनी संपत्ति की मालकिन हैं प्रांजल दहिया
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Net Worth) की कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये है। प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ये फेसबुक और इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का भी यूज करती हैं। अगर इनके इंस्टाग्राम (Pranjal Dahiya Instagram) फॉलोअर्स के बारे में बताएं तो इंस्टाग्राम पर इनको लगभग 3 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं यहां पर प्रांजल अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।