Pranjal Dahiya Dance : घूंघट कर प्रांजल दहिया ने लगाए जोरदार ठुमके, सपना चौधरी को छोड़ा पीछे
Haryanvi Dance Video : एक ओर जहां देशभर में सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। वहीं प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Dance Video) भी किसी से कम नहीं हैं। प्रांजल दहिया के डांस व गानों को काफी पसंद किया जाता है। वहीं इनके पुराने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते दिख जाते हैं। फैंस प्रांजल की खूबसूरती और अदाओं पर जान निसार करते हैं। हर कोई इनके डांस को काफी पसंद करता है।

My Job Alarm- (Pranjal Dahiya Dance) प्रांजल दहिया हरियाणा की सबसे मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हैं। हर कोई इनके डांस का दीवाना है। जब भी ये स्टेज पर डांस करने के लिए आती है तो फैंस इनको देख मदहोश हो जाते हैं। इसके ठुमके लोगों को बेकाबू कर देते हैं। प्रांजल दहिया की हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी तगड़ी फैन फोलोइंग है। आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वायरल हो रहे डांस वीडियो (Pranjal Dahiya Viral Dance) में प्रांजल ने स्टेज पर गदर का डांस किया है।
'घूंघट की फटकार ले बैठी' पर किया जोरदार डांस
अक्सर प्रांजल दहिया का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाता नजर आ जाता है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में प्रांजल दहिया ने 'घूंघट की फटकार ले बैठी' (Ghunghat ki Fatkar Haryanvi Song) गाने पर जबरदस्त डांस किया है। फैंस इनके इस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। गाने पर प्रांजल दहिया के गजब के ठुमके लगाए हैं। हर कोई इनका डांस को देख आहें भर रहा है। वहीं अभी तक वीडियो (Pranjal Dahiya Hit Dance) पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज और लाइक्स का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाई नई पहचान
प्रांजल दहिया ने आज के समय में हरियाणवी डांस व म्यूजिक (Haryanvi Song 2024) इंडस्ट्री में अपनी एक नई पहचान बना ली है। इनके हर गाने को फैंस काफी पसंद करते हैं। गाने में प्रांजल दहिया जिस फुर्ती से डांस करती हैं वो काबिल ए तारीफ है। इनके गाने को देखकर हर किसी में जोश आ जाता है और वो भी डांस करने पर मजबूर हो जाता है। प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya stage show) का हर डांस वीडियो फैंस का दिल जीत लेता है। वहीं वायरल हो रहे डांस वीडियो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।