My job alarm

Pranjal Dahiya ने 24 साल की उम्र ने सपना के छुड़ा दिए पसीने, लचकती कमर पर दिल हार बैठे लोग

Pranjal Dahiya Dance : इन दिनों गुलाबी क्वीन के नाम से मशहूर प्रांजल दहिया खूब वायरल हो रही है। प्रांजल दहिया के डांस (Dance Video) के लोग खूब दीवाने हैं। स्टेज शो में तो प्रांजल दहिया का कोई मुकाबला नहीं दिखता है। यूनिक डांस स्टेप सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) को भी फेल करते हैं। जो लोक्रपियता सपना चौधरी की है उतना ही लोग प्रांजल दहिया के डांस को भी पसंद करते हैं। 24 साल की ये लड़की अपने लटके झटकों से कहर ढहाने का काम करती है।

 | 
Pranjal Dahiya 24 साल की उम्र ने सपना के छुड़ा दिए पसीने, लचकती कमर पर दिल हार बैठे लोग

My job alarm - (Pranjal Dahiya Dance) : डांसर प्रांजल दहिया के हरियाणावी गाने पर डांस वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। सपना चौधरी के बाद किसी डांसर का नाम आता है वो वो नाम प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का है। मात्र 5 साल में प्रांजल दहिया ने ये मुकाम हासिल किया है। प्रांजल टिक टॉक से वायरल हुई थी। इसके बाद उनके नए नए डांस वीडियो वायरल होने लगे और लोकप्रियता बढती गई। टिक टॉक के बैन होने के बाद प्रांजल दहिया ने इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बिखेरा और देखते ही देखते प्रांजल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) के बराबर की डांसर बन गई।

 

 

प्रांजल दहिया ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

 

 


इन दिनों प्रांजल दहिया ये एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इसमें प्रांजल पिंक कलर के सूट में बेहद आकर्षक डांस स्टेप कर रही हैं। प्रांजल हरियाणवी गाने पर बेहद एनर्जी से डांस (Pranjal Dahiya Dance Viral) करती दिख रही हैं।  


डांस के दौरान लोगों ने प्रांजल दहिया का क्रेज देखा जा सकता है। प्रांजल के डांस ने लोगों को साथ झूमने को मजबूर कर दिया है। इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब सभी जगह प्रांजल के डांस वीडियोज (Dance Video) छाए रहते हैं। प्रांजल अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं और ऐसे में प्रांजल को हर दिन नया प्रोजेक्ट भी मिल रहा है।

हम आपको बतादें कि प्रांजल दहिया को पहचान हरियाणवी गाने '52 Gaj Ka Daman' से मिली थी। इसके बाद प्रांजल के कई गाने हिट हुए। वहीं प्राजल दहिया खूब स्टेज शो करती है। इसलिए अब लोगों ने सपना का क्रेज कम और प्रांजल का क्रेज ज्यादा हो गया है। इस डांसर को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनका कोई भी नया वीडियो आते ही वायरल होने लगता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now