Muskan Baby ने टाइट सूट में उछल-उछलकर लगाए ठुमके, लोग बार बार करने लगे डांस की फरमाइश
Muskan Baby stage Dance :मुस्कान बेबी के फैंस के लिए उनका नया डांस वीडियो आ चुका है। सपना चौधरी के बाद मुस्कान बेबी ने डांस की दुनिया की सबसे जल्दी पहचान बनाई है। इन दिनों मुस्कान के डांस वीडियो खूब वायरल हा रहे हैं। हरियाणवी गाने (haryanvi hit song) पर खिंचवा सूट पहने हुए मुस्कान जरबदस्त डांस मूव्स दिखा रही है। उनकी नशीली अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं।
My job alarm - (ब्यूरो) : इस समय हरियाणवी गाने (haryanvi song) काफी पॉपुलर हो गए हैं। अगर आप यूट्यूब पर हरियाणवी डांस सर्च करेंगे, तो आपको कई डांसर्स के वीडियो मिलेंगे। रचना तिवारी, सपना चौधरी, गोरी नागोरी से लेकर मुस्कान बेबी तक के गाने सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इन कलाकारों के गाने और डांस वीडियो दिन-ब-दिन लोगों के बीच पॉपुलर होते जा रहे हैं। हाल ही में मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो (dance video) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
स्टेज पर मुस्कान ने टाइट सूट में लगाए ठुमके -
मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) अपने डांस को इस तरह से पेश करती हैं कि दर्शक बार-बार उसका आनंद लिए बिना नहीं रह पाते। मुस्कान बेबी इस रंगीन दुनिया की सबसे मशहूर कलाकार हैं। मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हाल ही में यूट्यूब पर उनका एक नया डांस वीडियो वायरल (Viral dance video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें मुस्कान बेबी ने स्टेज पर शानदार डांस परफॉरमेंस दी।
मुस्कान बेबी का स्टेज (Muskaan Baby Stage Dance) पर अंदाज हमेशा धमाकेदार होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह सफेद टाइट सलवार सूट पहनकर स्टेज पर पहुंचीं। जब वह मशहूर हरियाणवी गाना 'ठुमका लाख लाख का' परफॉर्म करना शुरू करती हैं, तो उनकी निगाहें कहीं और नहीं जातीं।
मुस्कान बेबी अपनी फुर्ती और शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। 'ठुमका लाख लाख का' गाना सुपरस्टार सिंगर हरजीत दीवाना ने गाया है, जिसके बोल भी उन्होंने खुद लिखे हैं, और इसे जीआर म्यूजिक ने कंपोज किया है।
