My job alarm

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी के वीडियो ने रातोंरात मचा दिया तहलका, लाल लाल सूट में किया कमाल

Muskan Baby Dance Video : हरियाणवी की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी का डांस खूब वायरल हो रहा है। मुस्कान बेबी की प्रफोर्मेंस के लोग दीवाने हैं। इस डांसर ने हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। मुस्कान बेबी का नाम टॉप डांसर में शामिल है। इनके स्टेज शो (Stage Dance) में भी फूल भीड़ देखने को मिलती है। जैसे ही मुस्कान स्टेज पर डांस करने पहुंचती है तो लोगों की तालियां और सिटि्टयां शुरू हो जाती है।

 | 
Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी के वीडियो ने रातोंरात मचा दिया तहलका

My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) के लटके-झटकों का जलवा ना सिर्फ रागिनी कार्यक्रमों में बल्कि यूट्यूब पर भी बखूबी बिखरा है। डांसर के गदर डांस मूव्स और हसीन लटके-झटके फैंस के पसीने छुड़ाते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में मुस्कान का लेटेस्ट डांस वीडियो (Dance Viral) भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है।

 

मुस्कान बेबी ने लाल सूट में किया कमाल

 


हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की लेटेस्ट स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में मुस्कान बेबी लाल सूट में नजर आ रही है। इस पांच मिनट के वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। 
इसमें मुस्कान हिंदी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। मुस्कान के पूरे डांस (Dance video) के दौरान लोगों की सिटि्टयां नहीं रूक रही है। साथ ही मुस्कान के डांस मूव्स (Dance Moves) लोगों के दिलों में तीर की तरह चुभ रहे है। 

 

टॉप डांसर से है मुस्कान बेबी की टक्कर


मुस्कान बेबी के हर डांस शो में इस तरह का जलवा देखने को मिलता है। इनके स्टेज शो के दौरान हजारों की भीड़ पहुंचती है। ये वीडियो भी इसे प्रमाणित कर रहा है। मुस्कान बेबी स्टैज शो की भी लाखों रुपये फीस वसूल करती है। 


आज मुस्कान बेबी का गिनती हरियाणवी की टॉप डांसर्स (Top Dancer) में की जाती है।मुस्कान ने पिछले दो से तीन सालों में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। इसी की बदौलत आज हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर का बोलबाला है। सोशल मीडियो पर भी इस डांसर के लाखों चाहने वाले हैं। जैसे ही मुस्कान का कोई वीडियो आता है तो आते ही वायरल होने लग जाता है। मुस्कान के हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। अब तो लोग मुस्कान बेबी को दूसरी सपना कहने लगे हैं। सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान का डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now