Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी के ताबड़तोड़ ठुमकों ने मचा दिया गदर, लोग बोले 'छोरी बिंदास'
Haryanvi Dance Video : हरियाणा में एक से बढ़कर एक खूबसूरत स्टेज डांसर हैं। सपना चौधरी तो हरियाणा की सबसे पॉपुलर डांसर हैं। ऐसी ही एक हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी भी हैं, जिनका जादू इन दिनों फैंस पर छाया हुआ है। मुस्कान बेबी की डांस करने की अदा सबसे जुदा भी है। मुस्कान बेबी के डांस को लोग खूब पसंद भी करते हैं। मुस्कान का झन्नाटेदार डांस (Muskan Baby Dance Video) सबको अपना दीवाना बना देता है। अब उनका एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्कान सपना चौधरी के एक गाने पर धमाल मचा रही हैं।

My job alarm - (haryanvi dance): मुस्कान बेबी हरियाणा की पॉपुलर डांसर्स में शुमार हैं। मुस्कान बेबी के स्टेज शोज के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचाते हैं। ऐसे में इन दिनों उनका सपना चौधरी के एक गाने पर डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में (Muskan Baby stage Dance) उनकी कमरतोड़ परफॉर्मेंस देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी पीले रंग के सूट पहने अपने डांस मूव्ज से लोगों को दीवाना बना रही हैं।
डांस मूव्ज देखकर फैंस की बढ़ रही दीवानगी
सपना चौधरी को लेकर फैंस की दीवानगी तो आप जानते ही हैं। हरियाणा में तो सपना चौधरी के गाने तहलका मचा रहे हैं। शायद इसी वजह से यहां की कई और डांसर्स भी उनके ही गानों पर परफॉर्म करती (Muskan Baby ka viral Dance) हुई नजर आती हैं। ऐसे ही मुस्कान बेबी हरियाणा की सबसे खूबसूरत डांसर्स में से एक हैं।जिनका एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें वह सपना चौधरी के जबरदस्त गाने 'छोरी बिंदास' पर स्टेज पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। मुस्कान बेबी का कमाल का डांस (Muskan Baby viral dance) देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं।
बढ़ता जा रहा है इस गाने का क्रेज
अपने डांस मूव्ज व खूबसूरती के कारण मुस्कान बेबी की फैन फोलोविंग भी काफी बढ़ती जा रही है। इस वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी (Haryanvi Dancer Muskan Baby) के लोग दीवाने हो रहे हैं। अब तक मुस्कान बेबी के इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। सपना चौधरी (Muskan Baby Viral Video) के गाने 'छोरी बिंदास' पर मुस्कान बेबी ने झन्नाटेदार डांस परफार्मेंस दी है। हालांकि ये वीडियो कई महीने पुराना है। लेकिन अभी भी इस गाने को लेकर लोगों को क्रेज कम नहीं हो रहा है।
मुस्कान बेबी ने दी कमाल की परफार्मेंस
सपना चौधरी के इस गाने पर मुस्कान बेबी के ठुमकों पर बूढ़े भी आहें भर रहे हैं। मुस्कान बेबी ने हेवी फिगर लचकाकर स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। मुस्कान बेबी के इस कमरतोड़ डांस (Muskan baby stage dance) को देखने के लिए पूरा गांव जुट गया है। सपना चौधरी का यह गाना लगभग 6 साल पुराना है। इस गाने पर किए गए मुस्कान के डांस को देखकर यू ट्यूब पर व्यूज का सिलसिला भी बढ़ता ही जा रहा है।