My job alarm

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने ठुमके मारकर हिलाया स्टेज, लोग हुए क्रेजी

Muskan Baby Dance Video : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मुस्कान का किलर अंदाज देख फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। इन दिनों मुस्कान की पॉपुलेरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी की कोई भी डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ऐसे ही इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस खूब वायरल हो रहा है। उनके डांस मूव्स (haryanvi dance)फैंस को दीवाना बना रहे हैं। 

 | 
Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने ठुमके मारकर हिलाया स्टेज, लोग हुए क्रेजी

My job alarm (haryanvi song) : इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान अपने गदर डांस से फैंस के दिलों पर कहर बरसाती नजर आ रही हैं। इस नए डांस को देख फैंस उनकी तुलना सपना चौधरी (Sapna chaudhary dance) और गोरी नागोरी (gori nagori dance video) से करने लगे हैं। मुस्कान बेबी ने कम समय में ही हरियाणवी रागनी की दुनिया में नाम कमा लिया है। इसी बीच मुस्कान बेबी की एक विडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है, जिसे लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।


इस गाने पर दी धाकड़ परफॉर्मेंस


मुस्‍कान बेबी की अपनी एक अलग ही अदा है। अगर बात करें मुस्कान बेबी के ये वायरल वीडियो डांस की तो इनका का यह डांस वीडियो गुरुग्राम के एक गांव का है। मुस्‍कान बेबी (Muskan Baby viral Dance) इस वीडियो में हिंदी फिल्‍म 'दीवाना मुझ सा नहीं' के फेमस गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर परफॉर्म कर रहीं हैं। उनके डांस को देख लोग आहें भर रहे हैं। मुस्कान बेबी के हेवी ठुमकों से स्टेज ही हिलता लग रहा है।

मुस्‍कान बेबी की अदाएं कर रहीं मदहोश


मुस्‍कान बेबी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। दिल्‍ली की इस लड़की ने हरियाणवी रागनी की दुनिया में धमाल मचा दिया है। मुस्कान बेबी अपने अंदाज (Muskan Baby new Dance video) में बिजली की फुर्ती से डांस तो करती ही हैं, और दर्शकों को दीवाना बनाए रखने का हुनर भी जानती हैं। उनकी फैन फोलोविंग देखकर यह पता चलता है कि हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इनकी दिलकश अदाओं पर फैंस दिल हार रहे हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। बूढ़ ताऊ भी इनका डांस देखकर जोश में आ गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now