Muskan Baby Dance : जालीदार सूट पहन मुस्कान बेबी ने किया सॉलिड डांस
Haryanvi dance Video :देश भर में जहां डांस के मामले (haryanvi dance video) में सपना चौधरी ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है, वहीं मुस्कान बेबी ने भी अपने डांस के चलते अपनी एक अलग पहचान बना ली है। मुस्कान बेबी जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो उनकी कातिलाना अदांए और किलर डांस मूव्ज सीधे लोगों के दिलों में उतर जाती है और लोग उसके साथ नाचने को मजबूर हो जाते हैं। रचना तिवारी की दिलकश अदाओं पर फैंस मर-मिटने को तैयार हो जाता है। अब इन दिनों इनके एक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर पारा गर्म किया हुआ है।
![Muskan Baby Dance : जालीदार सूट पहन मुस्कान बेबी ने किया सॉलिड डांस](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/49c6b209f42b3aa2fb78ff90aa7f6f92.jpg)
My Job Alarm - (Haryanvi Song): वैसे तो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई मशहुर डांसर्स है जो स्टेज पर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लोगों को दीवाना बना रही हैं। इन्हीं मशहुर डांसर्स में मुस्कान बेबी का नाम भी शामिल है। आजकल मुस्कान बेबी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल (Muskan Baby new Dance video) हो रहा है। जिसमे मुस्कान बेबी गजब के ठुमके (Muskan Baby stage Dance) लगाती नजर आ रही है। इन दिनों फैंस पर इनकी नशीली अदाओं का जादू सर चढ बोल रहा है।
लोगों के दिल में उतर रहे मुस्कान के किलर मूव्ज-
मुस्कान बेबी ने बहुत कम समय में अपने डांस से हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (Haryanvi Stage Dance) में नाम कमाया है। इनका डांस अंदाज बेहद अलग होता है, ये कभी सिर पर पल्लू रखकर तो कभी घूंघट करके जब ठुमके लगाती हैं तो फैंस आंहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी 'मैं तेरे मन की मैना होती' (main tere man ki maina hoti) गाने (haryanvi song) पर धांसू परफार्मेंस देती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग बेकाबू होते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो-
वैसे तो मुस्कान बेबी के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं लेकिन इस गाने पर मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो दनादन वायरल हो रहा है।डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना रही हैं। इस वायरल गाने में मुस्कान बेबी के डांस की देसी अदाओं को देख फैंस भी नाचने पर मजबूर हो गए हैं।फैंस को यह ठेठ देसी अंदाज खूब (Muskan Baby viral Dance) भा रहा है। अगर आपने भी अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है।