Muskaan Baby New Dance : हाथ में बोतल उठा नाची मुस्कान बेबी, लोग बोले- हमें भी पिला दो घूंट घूंट
Muskaan Baby Dance : हरियाणा में बहुत सी डांसर है जिनका आजकल खूब सिक्का चल रहा है। ऐसी ही एक हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी भी है। मुस्कान बेबी के डांस (Stage Dance) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 2019 में इस इंडस्ट्री में एंट्री मारने के बाद से मुस्कान बहुत जल्दी फेमस हो गई। मुस्कान के स्टेज शो भी खूब होते हैं और लोग भी दूर दूर से पहुंचते हैं।
My job alarm (Muskaan Baby Dance) : डांसर मुस्कान बेबी की चर्चाएं इन दिनों हर तरफ हो रही हैं। क्योंकि अब मुस्कान बेबी का नाम भी हरियाणा की टॉप डांसर्स (Top Dancers) की लिस्ट में आने लगा है। ऐसा हो भी क्यो ना आखिर मुस्कान बेबी अपने डांस मूव्स (Muskaan Baby Dance Moves) से सबको हैरान जो कर के रख देती हैं। वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर देखे होंगे, लेकिन मुस्कान बेबी की बात ही अलग है।
लाखों दिलों की धड़कन है मुस्कान
मुस्कान बेबी की हरियाणा ही नहीं पूरे उत्तर भारत में तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। मुस्कान अब अपने डांस की वजह से हरियाणा में लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। मुस्कान बेबी के डांस शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती है।
मुस्कान के डांस मूव्स लोगों के दिलों पर जाकर लगते हैं। मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance) में तगड़े वाली एनर्जी देखने को मिलती है। ऐसा डांस हर किसी के बस की बात नहीं है। इसलिए लोग कई सौ किलोमीटर से भी डांस देखने पहुंचते हैं।
सूट सलवार में ढ़हाया कहर
इन दिनों उनका हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो तेजी से वायरल (Muskaan Baby Video) हो रहा है। इसे वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इसी के साथ कई लोगों का मानना है कि मुस्कान के टक्कर का कोई भी नहीं हैं। कई लोगों का तो यह भी मानना है कि मुस्कान बेबी के लटको-झटकों के आगे हरियाणा के एक से बढ़कर एक डांसर्स पानी भरते हैं।
उनकी डांस करने की दिवानगी और अदाओं का जादू ही लोगों को उनका दिवाना बनने पर मजबूर कर देता है। इतना ही नहीं कई लोग तो मुस्कान के डांस (Dance) में इतना खो जाते हैं कि वो नोटों की गड्डियां उड़ाने लगते हैं। लोग उनके साथ नाचने को लेकर उतावले दिखाई देते हैं। फिलहाल तो मुस्कान बेबी के डांस के आगे कोई और दूसरी डांसर नहीं दिखती है। मुस्कान बेबी डांस के अलावा गानों में मॉडलिंग करती हैं।