Monika Choudhary Haryanvi Dance : कमर पर दुप्पटा बांधकर नाची मोनिका चौधरी, लोग में आ गई हाईलेवल की एनर्जी
Monika Choudhary Dance : हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मोनिका चौधरी का डांस है ही इतना कमाल की लोग इसे बार बार प्ले करके देख रहे हैं। मोनिका चौधरी के डांस मूव्स इतने कमाल के हैं कि डांस देखने आए लोगों में एनर्जी भर डाली। मोनिका चौधरी के स्टेज शो (monika choudhary stage dance) में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। एक बार फिर मोनिका का पीछा अंदाज इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।
My job alarm (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर हमें आए दिन हरियाणवी डांसर्स का डांस वीडियो देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा वायरल (Viral) भी होता है। डांसर्स अपनी अदाओं से हर बार लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं।
इन सब में मोनिका चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। मोनिका का डांस (Monika Choudhary Dance) देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। स्टेज पर जाते ही मोनिका बिजली गिराना शुरू कर देती हैं।
मोनिका चौधरी की किडनैप हो जावैगी गाने पर परफोर्मेंस
इन दिनों मोनिका चौधरी का एक और डांस वीडियो (Monika Choudhary Dance Video) काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो ‘किडनैप हो जावेगी’ (Kidnep ho javegi song) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। साथ ही इतने खतरनाक एक्सप्रेशन दे रही हैं कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट रही है। स्टेज पर मेनिका चौधरी का एनरजेटिक डांस देख वहां मौजूद लोग हैरान दिखाई दे रहे हैं।
मोनिका चौधरी को कहते हैं दूसरी सपना
वायरल हो रहे वीडियो में मोनिका चौधरी ने पीले रंग का सूट पहना है जो उनपर काफी प्यारा लग रहा है। डांसर का कातिलाना अंदाज हर किसी को पानी-पानी कर रहा है।
आज मोनिका चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। वहीं अगर स्टेज शो की बात करें तो फिलहाल मोनिका चौधरी की टक्कर में कोई दूसरी डांसर दिखाई नहीं देती है। इसलिए मोनिका सबसे ज्यादा स्टेज शो में बुलाई जाती हैं। मोनिका देश के अगल अगल राज्यों में डांस शो करती हैं और इनका डांस शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। मोनिका के डांस में सपना चौधरी से भी ज्यादा एनर्जी देखने को मिलती है। अब लोग इन्हें दूसरी सपना कहने लगे हैं।