My job alarm

मोनिका चौधरी ने कर दी Sapna choudhary को दी टक्कर, टाइट सूट में दिखाया जवानी का जलवा

Monika Choudhary Stage Dance : आपने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम तो खूब सुना होगा। सपना (Sapna choudhary) का डांस भी देखा होगा लेकिन अब सपना को टक्कर देने मोनिका चौधरी आ गई है। मोनिका की डांस (monika choudhary Dance) प्रफोर्मेंस के लोग दीवान हैं। यूनिक डांस के कारण मोनिका ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 

 | 
Dance : मोनिका चौधरी ने कर दी सपना चौधरी को दी टक्कर, टाइट सूट में दिखाया जवानी का जलवा

My job alarm (monika choudhary dance) : मोनिका चौधरी अपने डांस के चलते आज सपना चौधरी (Sapna choudhary) से कहीं पीछे नहीं है। मोनिका अपने डांस से सपना को कड़ी टक्कर देती हैं। जब मोनिका स्टेज पर आती हैं तो अपने डांस मूव्स (monika dance moves) से लोगों का दिल जीत लेती हैं । वहीं इंटरनेट पर भी मोनिका चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। 
हाल ही में मोनिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में उन्होंने इतनी कमाल के रिएक्शन और अदाएं दिखाई हैं कि इस को देखकर तो फैंस घायल हो गए। यह वीडियो (monika Chaudhary video viral) पुराना लेकिन अभी भी वायरल हो रहा है।

 

मोनिका चौधरी का डांस वीडियो हुआ वायरल


वायरल वीडियो में हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सूट सलवार में हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका अंदाज और जलवा दोनों देखते ही बन रहा है। वीडियो (monika choudhary Video) में उनके फैंस बेकाबू होते दिख रहे हैं। 
हम आपको बता दें कि मोनिका चौधरी फिलहाल मोनिका चौधरी सबसे ज्यादा स्टेज शो कर रही है। मोनिका एक शो के लिए लाखों की फीस वसूल करती है।

 

राजस्थान की रहने वाली हैं मोनिका चौधरी


डांसर और एक्ट्रेस मोनिका चौधरी राजस्थान की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सेंट पार्टिक्स स्कूल, जोधपुर में की है। मोनिका बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें Dance का शौक था लेकिन उनको परिवार की तरफ से डांस करने के खिलाफ सख्त मनाही थी। परंतु मोनिका चौधरी (monika choudhary New Dance) ने बिना किसी की परवाह किए अपने शौक को ज़िंदा रखा और इसी की बदौलत उनकी गिनती नामी डांसर में होती है। मोनिका का डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now