Monalisha dance video: हिली पलंग के पलाई पर मोनालिसा ने दिखाई दिलकश अदाएं, फैंस भर रहे आहें
My job alarm - (Bhojpuri song) जब भी मोनालिसा किसी भोजपुरी गाने में पर्दे पर दिखाई देती हैं तो फैंस का दिल मचल जाता है। अपने गानों में ग्लैमर का जमकर तड़का लगाने वाली मोनालिसा (monalisa bhojpuri Songs) की पूरे भोजवुड में तूती बोलती है। इनके दिलकश अंदाज को देखकर हर कोई फिदा हो जाता है। सबसे अनूठे स्टाइल में इनके डांस मूव्ज हर किसी को बेचैन कर देते हैं। मोनालिसा व निरहुआ का इसी तरह के अंदाज वाला भोजपुरी गाना 'हिली पलंग के पलाई' (Hili palang ke playi) हर किसी की नींद उड़ा रहा है। इस गाने ने इंटरनेट पर पारा गर्म किया हुआ है।
इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा यह डांस वीडियो -
मोनालिसा और निरहुआ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में व गाने (Bhojpuri gaane) दिए हैं। इस जोड़ी का कोई न कोई गाना आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। हिली पलंग के पलाई गाना भी भोजपुरी के सबसे हिट गानों में से एक है। फिलहाल यह गाना सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल (Monalisha Nirhua viral dance) हो रहा है। इस गाने में मोनालिसा की कातिलाना अदाएं हर किसी को दीवाना बना रही हैं। यह गाना इंटरनेट पर जमकर गर्दा उड़ाता नजर आ रहा है। बोल्ड अदाओं वाली मोनालिसा व जुबली स्टार (Bhojpuri Viral Dance Video) निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’ का गाना ‘हिली पलंग के पलाई’ हर किसी को क्रेजी कर रहा है।
मोनालिसा के डांस मूव्ज पर लोग हो रहे फिदा -
इस गाने का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मदमस्त अदाएं दिखाने वाली मोनालिसा के डांस मूव्ज के भी लोग फैन हैं। गाने में मोनालिसा की खूबसूरती व डांस मूव्ज (Monalisha viral dance video) देखकर लोग फिदा हो रहे हैं। इस डांस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग मोनालिसा की ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं। हिली पलंग के पलाई गाने में मोनालिसा ने अपने हेवी फिगर को ऐसे लचकाया है कि फैंस की नजरें उनके डांस मूव्ज पर ही टिकी रह गई हैं। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। निरहुआ के साथ मोनालिसा (Monalisha Nirhua dance video) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।