Monalisa V/S Rani Dance: भोजपुरी की दो हसीनाओं ने एक साथ ठुमके लगा लूटा फैंस का दिल
My job alarm - (Bhojpuri dance) भोजपुरी सिनेमा में अपने हुस्न, एक्टिंग व डांस का जलवा बिखेरने वाली मोनालिसा का जहां एकतरफा सिक्का चलता है, वहीं रानी चटर्जी के नाम से ही लोग आहें भरने लगते हैं। इन दोनों स्टार एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों व गानों (bhojpuri gaane) से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। एक भोजपुरी गाने में मोनालिसा व रानी चटर्जी के एक साथ डांस मूव्ज देखने को मिल रहे हैं। इसमें दोनों एक्ट्रेस के मदमस्त अंदाज को देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं।
दोनों के डांस मूव्ज देखकर फैंस मदहोश -
भोजपुरी फिल्म नागिन का गाना 'छिहतरों लेमचूस चूसल' (Chihtaro Lemchus Chusal Viral Song) इस समय इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। इसमें रानी व मोनालिसा (monalisa dance video) के एक साथ डांस मूव्ज देख लोग क्रेजी हो रहे हैं। इस गाने में मोनालिसा जहां अपनी मदमस्त अदाओं से फैंस के दिलों में आग लगा रही हैं, वहीं रानी चटर्जी भी अपने दिलकश अंदाज से फैंस को दिल थामने पर मजबूर कर रही हैं।
दे दनादन वायरल हो रहा डांस वीडियो -
ग्लैमर गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली मोनालिसा जहां अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं, वहीं ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी को भोजवुड (Rani Chatterjee viral dance) में सबसे हसीन अदाओं के लिए जाना जाता है। दोनों की एक्ट्रेस हर मामले में एक-दूसरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। भोजपुरी के सबसे हिट गानों में शुमार 'छिहतरों लेमचूस चूसल' गाने में भी इनका ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस इस वीडियो (rani chatterjee dance video) को बार-बार देख रहे हैं। ये डांस वीडियो (bhojpuri viral dance) दनादन वायरल हो रहा है। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में कल्पना व सोनाली ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा है।