My job alarm

Lehnga Gujrati : गोरी नागोरी ने गुजराती लहंगा पहन कमरतोड़ डांस करके फैंस को बनाया दीवाना

Gori Nagori Dance Video: राजस्थान की शकीरा उर्फ गोरी नागोरी ने डांस के मामले में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को भी पीछे छोड़ दिया है। गोरी नागोरी के अनेक वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा रहे हैं। इन दिनों भी एक वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'लहंगा गुजराती' (Lehnga Gujrati haryanvi song) गाने पर गजब की फुर्ती और धमाकेदार डांस से फैंस को दीवाना बनाने का काम कर रही है। आइये वीडियो में देखते हैं गोरी नागोरी की लचकती कमर का कमाल।
 | 
Lehnga Gujrati : गोरी नागोरी ने गुजराती लहंगा पहन कमरतोड़ डांस करके फैंस को बनाया दीवाना

My job alarm- (Gori Nagori's dance) हरियाणवी गानों पर डांस के मामले में जहां सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है, वहीं गोरी नागोरी ने भी अपने फुर्तीले डांस (haryanvi Viral dance) और दिलकश अंदाज से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है। गोरी नागोरी जब भी कोई नया वीडियो रिलीज होता है तो उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। आजकल गोरी नागोरी का एक वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'लहंगा गुजराती' (Lehnga Gujrati Song) गाने पर नशीली अदाओं के साथ कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही है।


फैंस को पसंद आ रहा फुर्तीला डांस -
हरियाणवी गानों पर डांस में ज्यादातर लोग सपना चौधरी के नाम से परिचित हैं। सपना चौधरी के अलावा भी ऐसी कई डांसर हैं, जो अदाकारी और डांस (Viral Haryanvi Stage Dance) के मामले में सपना चौधरी को भी फेल करने का काम कर रही हैं। इन्हीं डांसरों में गोरी नागोरी का नाम भी शामिल है। गोरी नागोरी जब भी किसी गाने पर परफॉर्म करती है तो उसके नॉटी इशारे (Gori Nagori Stage Programme) और बिजली की तरह फुर्तीला डांस दर्शकों के दिलों में आग लगाने का काम करता है। 

 

 

 


डांस के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बनाई पहचान -
गोरी नागोरी ने स्टेज डांस में जहां अपनी अलग पहचान बनाई है, वहीं सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस-16 (Gori Nagori In big boss) में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। बिग बॉस शो के दौरान गोरी नागोरी ने सलमान खान (Gori Nagori With salman khan) के साथ ठुमके भी लगाए। लोगों को गोरी नागोरी और सलमान खान का डांस बहुत पसंद आया और इसकी जमकर तारीफ भी की गई।


5 माह में मिले 4.7 मिलियन व्यूज -
गोरी नागोरी हर गाने पर परफॉर्मेंस के दौरान अलग ही अंदाज में बेहतरीन डांस करती है। उसकी हर अदा फैंस को दीवाना बनाने का काम करती है। आज दुनिया भर में गोरी नागोरी के लाखों ऐसे फैंस (Gori Nagori Dance) हैं, जो केवल उनकी परफॉर्मेंस को लाइक करते हैं। गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। गोरी नागोरी के हर डांस वीडियो पर लाखों व्यूज मिलते हैं। इस वीडियो (Lehnga Gujrati Video) को भी खूब पसंद किया गया है और केवल 5 महीने पहले रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now