My job alarm

Komal Rangili की हसीन अदाओं ने लूटी महफिल, बूढ़ों भी हुए मदहोश

Komal Rangili Dance Video : कोमल रंगीली का नाम हरियाणा की कुछ मशहूर डांसर में शुमार है जब भी इनका कोई गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होता है तो फैंस उस डांस (Komal Rangili dance) वीडियो को मिनटों में वायरल कर देते हैं। ये ना सिर्फ हरियाणवी बल्कि बॉलीवुड के गाने पर भी जोरदार डांस करती है। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। इनके स्टेज पर आते ही फैंस क्रेजी हो जाते हैं।

 | 
Haryanvi Dance : लहंगा चोली पहन स्टेज पर ठुमक ठुमक के नाची कोमल रंगीली

My Job alarm - (Haryanvi song): आज के समय में कोमल रंगीली के गाने सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते दिख जाते हैं। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। इनके डांस (Komal Rangili songs) की दीवनगी न र्सिफ इंडिया में बल्कि पूरे देश में कायम है। सोशल मीडिया पर आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके डांस और मदमस्त अदाओं को देख मदहोश हो जाते हैं। इनके चाहते वाले हरियाणा और राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मौजूद है।  

जो बीच बजरिया तूने गाने पर किया  गदर डांस-

इन दिनों कोमल रंगीली का एक पुराना डांस (Komal Rangili Dance) वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कोमल रंगीली 'जो बीच बजरिया तूने' गाने पर काफी बेहतरीन डांस कर रही है। फैंस इनके मदमस्त डांस (Komal Rangili viral dance) और गजब की अदाकारी को देख मदहोश हो जाते हैं। सोशल मीडियो पर अक्सर इनके डांस वीडियो काफी तेजी से पसंद किये जाते हैं। फैंस न सिर्फ इनके बेहतरीन डांस बल्कि मदमस्त अदाओं को देख भी मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।

मिनटों में वायरल हो जाते हैं डांस वीडियो-


कोमल रंगीली का ये वायरल डांस (Haryanvi Stage Dance) वीडियो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से 5 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है तो इतने साल पहले थी। इस डांस वीडियो पर अभी तक 29 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके इस मदमस्त डांस (Haryanvi Viral Dance) को देख मदहोश हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो मिनटों पर वायरल हो जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now