Komal Rangili ने सपना को छोड़ा पीछे, दिलकश अंदाज से लूट रही लोगों का दिल
Sapna Choudhary : हरियाणवी रागिनी कार्यक्रम में स्टेज डांस से अपने करियर की शुरुआत करके आसमान छूने वाली सपना चौधरी को अब कोमल चौधरी अपनी दिलकश अंदाज और गजब के डांस मूव्स से टक्कर दे रही है। सपना चौधरी ने जहां अपने डांस के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता है, वहीं कोमल रंगीली भी नशीली अदा और फुर्तीले डांस के कारण लाखों लोगों की पसंद बन चुकी है। लोग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लगातार कोमल रंगीली के डांस के वीडियो देखते रहते हैं।
My job alarm - (Haryanvi Singer Komal Rangili) सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर लाखों लोगों में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई। उनके स्टेज शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन उनको कुछ दिनों तक शादी और प्रेग्नेंसी की वजह से डांस परहेज रखना पड़ा, जिसका फायदा कोमल रंगीली ने जमकर उठाया। इस दौरान कोमल रंगीली (Komal Rangili Dance) की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो गया। अब लाखों लोग कोमल रंगीली के वीडियो रिलीज होने का इंतजार करते रहते हैं और कोमल रंगीली अपनी बेहतरीन अदा और जोरदार ठुमकों (Haryanvi Dance) के दम पर सपना चौधरी को मात दे रही है।
कोमल रंगीली के वीडियो पर मिलते हैं लाखों व्यूज
कोमल रंगीली हिंदी फिल्मी गानों के साथ-साथ हरियाणवी और भोजपुरी गानों पर जबरदस्त ठुमके लगाती है। कोमल रंगीली का स्टेज डांस (Komal Rangili stage dance) देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है। कोमल रंगीली अपनी गजब की परफॉर्मेंस से लोगों को बहुत ही जल्द अपना फैंस बना लेती है। अगर आप भी कोमल रंगीली का डांस एक बार देख लेंगे तो बार-बार देखने के लिए आपका दिल मजबूर हो जाएगा। कोमल रंगीली के वीडियो को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) की तरह ही लाखों व्यूज मिलते हैं।
कोमल रंगीली का डांस बूढ़ों में भी भर देता जोश
आजकल कोमल रंगीली की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर सपना चौधरी भी घबराई हुई है। इन दिनों कोमल रंगीली जहां भी स्टेज शो करती है, वहीं हजारों की भीड़ जमा हो जाती है। लोग उनका स्टेज शो देखने के लिए दूर-दूर से भी चले आते हैं। उनके डांस वीडियो (Komal Rangili dance video) देखकर जवान तो क्या बूढ़े भी झूमने लग जाते हैं। आजकल यूट्यूब पर कोमल रंगीली के कई डांस वीडियो तहलका मचाने का काम कर रहे हैं। उनके फैंस ने बार-बार वीडियो देखकर इंटरनेट का पारा गर्म कर रखा है।
कोमल रंगीली के कई गाने बहुत ही मजेदार
कोमल रंगीली के कई ऐसे गाने हैं, जो बहुत ही मजेदार हैं और यूट्यूब पर भी धूम मचा रहे हैं। उनके कई गाने बहुत ही (Komal Rangili songs) लोकप्रिय हैं, जिन्हें लाखों करोड़ों बार देखा जा चुका है। इनमें 'बन्ना फॉर्च्यूनर लायो', ले फोटू ले, दिलबर-दिलबर, अंगूरी बदन, मुझको राणा जी माफ करना आदि शामिल हैं। इनके अलावा भी कई ऐसे मशहूर गाने हैं, जिनको देखकर लोग सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को भी भूल जाते हैं।