Komal Rangili Hit Dance : कोमल रंगीली ने माहौल किया बेहद रंगीन, पास बैठी बड़ी बड़ी डांसर भी रह गई हैरान
My job alarm (Komal Rangili Dance) : डांसर कोमल रंगीली इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर जाने जानी लगी हैं। उनका कोई भी डांस वीडियो (Komal Rangili Dance Video) लोगों के उपर इस कदर हावी हो जाता है कि बार-बार देखने लगते हैं।
कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस गाने में कोमल रंगीली जमकर थिरक रही हैं। कोमल इस वीडियो में अपने हिट गानों बॉलिवुड के गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। कोमल रंगीली गाने के मुताबिक ही बिल्कुल टल्ली होकर डांस कर रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यृब पर अपलोड किया है।
खुले बालों में कोमल रंगीली ने किया रंगीन डांस
वीडियो में कोमल रंगीली खुले बालों में कहर ढ़हाने का काम कर रही है। साथ ही बार बार स्टैज पर लेटकर फिगर फलॉन्ट करती नजर आ रही है।
उनके डांस स्टेप्स (Komal Rangili Stage Dance) देख पास बैठी बड़ी बड़ी डांसर भी हैरान दिखाई दे रही है। जब तक कोमल का डांस चला तब तक लोगों की सिटि्टयां रूकने का नाम नहीं ले रही है। लोग बार बार स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे है। वहीं कोमल के डांस के दौरान कई लोग नोटों की बारिश कर रहे हैं।
कोमल रंगीली का डांस लोगों को कर रहा मदहोश
डांसर कोमल रंगीली सिर्फ हरियाणी गनों के लिए ही जानी जाती हैं बल्कि पंजाबी और राजस्थानी गानों पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। कोमल रंगीली के अक्सर हिंदी गानों पर भी किए डांस के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल (Dance Viral) होते रहते हैं।
कोमल रंगीली ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार , यूपी और मध्यप्रदेश में बड़ी फैनफॉलोइंग तैयार कर ली है। यही कारण है कि उनके कोई भी गाने कम समय में ही लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। कोमल की लोकप्रियता पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है।इस डांसर (Dancer Komal Rangili) का क्रेज इतना ही की लोग सपना जैसी डांसर को भी भूल जाते हैं। कोमल ने मात्र तीन से चार साल में अपनी पहचान बनाई है। उनके डांस की एनर्जी भी कमाल की हैं। लोग दूर दूर से उनका डांसर देखने पहुंचते हैं। कोमल के हर स्टेज शो में हजारों की भीड़ रहती है।