My job alarm

रंगीन घाघरा चौली में komal rangili ने किया जबरदस्त डांस, रंगीन अदाओं पर बेकाबू हुए लोग

komal rangili Dance Viral :जैसा कोमल रंगीली नाम है वैसा ही इनका डांस है। कोमल अपनी रंगीन अदाओं से समा बांध देती है। ऊपर से फेस एक्प्रेशन भी कमाल के हैं। कोमल के डांस (komal gangili ka dance) को देखकर आपका भी मन नहीं भरेगा। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं कि क्योंकि कोमल रंगीली के डांस स्टेप्स ही कुछ ऐसे है। कोमल रंगीली जब स्टेज पर एंट्री करती है तो भीड़ बेकाबू होने लग जाती है। 

 | 
komal rangili dance : रंगीन घाघरा चौली में कोमल ने किया जबरदस्त डांस

My job alarm (dance) : कमोल रंगीली हरियाणा राजस्थान और यूपी की मशहूर डांसर और अभिनेत्री हैं। वो हमेशा ही अपने जबरदस्त डांस वीडियो (komal rangili dance ) की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन अभिनेत्री भी अपने फैन्स के साथ ग्लैमरस फोटोज और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। 
अक्सर इनके डांस वीडियो (dance video) से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें हरियाणवी गाने पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है।

 

कोमल रंगीली पर फैंस ने लुटाया खूब प्यार

 


अभिनेत्री ने अपना ये वीडियो शेयर किया है। कोमल रंगीली ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में बताया है कि इस वीडियो को उन्हें उनके एक फैन ने शेयर किया है। अभिनेत्री ने लिखा है ‘ये वीडियो मुझे मेरे किसी फैन ने भेजा है। मैं उनका नाम तो नहीं जानती पर मुझे वीडियो बहुत पसंद आया’। 


डांसर का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोमल रंगीली के इस वायरल (Dance Video Viral) वीडियो में देखा जा सकता है कि वो स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं। वीडियो में वो अपना हरियाणवी अंदाज दिखा रही हैं। साथ ही उनके चाहने वालों को उनका ये अंदाज और डांस स्टेप बेहद पसंद आ रहे हैं।

 


नीले कलर के घाघरा चोली में दी जबरदस्त प्रफोर्मेंस

 

 

 

इस वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने नीले रंग का घाघरा चौली पहना है। साथ ही उन्हें अपने बालों में परांदा के साथ लंबी चोटी डाले हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कोमल रंगीली की खूबसूरती और ग्लैमरस अवतार को देख फैन्स भी खुश नजर आ रहे हैं। कोमल के डांस (Dance) को देख उनके एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘अमेजिंग लुक ’।

एक ओर ने लिखा है ‘आप जैसा कोई नहीं’। वहीं किसी ने कहा है ‘सुपर से उपर वाला डांस’। इसी के साथ उनके इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है। इस 5 मिनट के वीडियो ने तलहका मचा कर रख दिया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now