My job alarm

Komal Rangili Dance : रंगीन लाइटों के बीच स्टेज पर कोमल ने दिखाया जवानी का जोश, लोग हुए फिदा

Komal Rangili Viral Dance Video : कोमल चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो कयामत आ जाती है। फैंस भी उनका फुर्तीला डांस और लचकती कमर देखकर हैरान रह जाते हैं। आजकल उनका एक डांस (Komal Rangili Live Stage Show) वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली हिंदी मूवी के गाने 'दिलबर-दिलबर' पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। 

 | 
Komal Rangili Dance : रंगीन लाइटों के बीच स्टेज पर कोमल ने दिखाया जवानी का जोश, लोग हुए फिदा

My job alarm - (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी स्टेज डांस में जहां सपना चौधरी का जलवा छाया हुआ है, वहीं कोमल रंगीली ने भी अपनी गजब की परफॉर्मेंस से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है। आज अगर सपना चौधरी  (Sapna Choudhary Dance) को कोई टक्कर दे रही है तो वो कोमल रंगीली ही है। कोमल रंगीली के जितने भी डांस वीडियो आए हैं उन सभी वीडियो ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब तहलका मचाया है। लोगों को ये वीडियोज इतने ज्यादा पसंद आए कि लोग पुराने वीडियोज को आज भी बार-बार देख रहे हैं।


आजकल भी कोमल रंगीली (Komal Rangili Old video) का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली हिंदी फिल्मी गाने 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar Jaan Dilbar) पर रंग-बिरंगी रोशनी में अपनी पतली कमर को लचकाकर माहौल को रंगीन बनाती नजर आ रही है।

नशीली अदाओं से दर्शकों को कर रही मदहोश

इस डांस वीडियो में कोमल रंगीली जब परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर पहुंचती है तो लोग उन्हें देखने के लिए धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं। हालांकि कोमल रंगीली ज्यादातर हरियाणवी गानों (Komal Rangili dance on Haryanvi songs) पर डांस करती है। लेकिन इस कार्यक्रम में वो हिंदी सिनेमा के गाने “दिलबर दिलबर” पर नशीली अदाओं के साथ गजब के डांस मूव्स से दर्शकों को मदहोश करती नजर आ रही है।


सोशल मीडिया पर छा जाते हैं कोमल रंगीली के डांस वीडियो


सपना चौधरी की तरह कोमल रंगीली ने भी लोकल प्रोग्रामों में हिस्सा लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे उनको कामयाबी मिलती गई और आज उनको देश का बच्चा-बच्चा जानने लगा है। कोमल रंगीली की परफॉर्मेंस लोगों की इतनी ज्यादा पसंद आती है कि लोग सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं। हर वीडियो में उनका (Komal Rangili Hot Dance) नशीला अंदाज और फुर्ती के साथ ताबड़तोड़ ठुमके फैंस को दीवाना बना देते हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं।


लोगों की पहली पसंद बन गया यह डांस वीडियो


कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो (Dance Video) ने भी यूट्यूब पर खूब तहलका मचाया है और अब फिर लोगों की पहली पसंद बन गया है। पुराना होने के बावजूद भी लोग  बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। इसके साथ ही कॉमेंट सेक्शन में अपने कॉमेंट भी लिख रहे हैं। कोई कह रहा है इतना मस्त डांस मैने इससे पहले कभी नहीं देखा तो कोई कह रहा है कि इसने तो सपना चौधरी को भी फेल कर दिया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now