Komal Rangili Dance : आधी रात स्टेज पर कोमल रंगीली ने किया हसीन डांस, फैंस बोले 'हुस्न तेरा है कुडिये '
Komal Rangili Dance Video :कोमल रंगीली हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर हैं। ये जब भी स्टेज पर डांस करती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। हर कोई इनके बेहतरीन डांस (new dance video) और खूबसूरती की जमकर तारीफ करता है। इनके स्टेज पर आते ही फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ने लग जाती हैं। इनके डांस और अदाकारी को देख बूढ़ों में जोश आ जाता है। हर कोई इनकी अदाकारी की तारीफ करता है।

My Job alarm - (Haryanvi song): कोमल रंगीली का डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। फैंस इनके हर डांस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हैं। ये जब भी स्टेज पर आती हैं तो फैंस इनके बेहतरीन डांस को देखने के लिए उतावले हो जाते हैं और बार-बार इनके डांस (Komal Rangili songs) को टकटकी लगाएं देखने लग जाते हैं। इनके डांस का जादू देख बूढ़ो में भी जोश आ जाता है। फैंस इनके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशंस को देख मदहोश हो गए है और इनकी बेहतरीन अदाओं को देख आहे भर है।
हरियाणवी गाने पर मटकाया हैवी फिगर
हरियाणवी डांसर इंडस्ट्री में जहां एक ओर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के नाम का डंका बजता है। वहीं कोमल रंगीली भी पिछे नहीं हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर इनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता दिख जाता है जिसे देख फैंस आहें भरने लग जाते हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है कोमल रंगीली का एक पुराना डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिख रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कोमल रंगीली 'हुस्न तेरा है कुडिये पैग पटियाले का' (Husan tera hai kudiye peg patiyale ka) गाने पर काफी गजब का डांस कर रही है।
बार-बार टकटकी लगाएं डांस देख रहे हैं फैंस
वायरल हो रहे डांस वीडियो (Komal Rangili viral dance) को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पसंद किया जाता है। वीडियो को यूट्यूब पर दो साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में एक नई ताजगी बरकरार है। फैंस इस डांस (Haryanvi Stage Dance) को बार-बार टकटकी लगाएं देख रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर 35 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। कोमल रंगीली की पॉपूलैरिटी भी दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही है।