komal rangili dance : कोमल रंगीली ने लगा दिया डांस का एनर्जेटिक तड़का
komal rangili dance :हरियाणवी डांसर और हरियाणवी गानों दोनों का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। हरियाणा में वैसे तो कई डांसर है उन्हीं में से एक नाम कोमल रंगीली का है। कोमल रंगीली मात्र 20 साल की हैं। उनकी एनर्जी उनके डांस में दिखती है। कोमल बड़ी बड़ी डांसर को पीछे छोड़ बड़ी तेजी से फेमस हुई है। कोमल के डांस मूव्स (Dance Moves) उन्हें दूसरी डांसर के मुकाबले ज्यादा हॉट बनाते हैं।
My job alarm (ब्यूरो) : डांसर कोमल रंगीली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कोमल के हरियाणवी गानों के लोग दीवाने हैं। यूट्यूब पर अकसर लोग उनके डांस और गानों को लुफ्त उठाते थे। कोमल रंगीली जिन गानों के जरिए लोकप्रिय हुईं वे हरियाणवी जरूर हैं, लेकिन उनके डांस (Komal Rangili Dance) के दीवाने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। नए गानों के साथ उनके पुराने डांस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।
घाघरा चोली में बरपाया कहर
कोमल रंगीली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के लिए अक्सर कोमल वीडियोज (Dance Video) भी शेयर करती रहती हैं। उनकी दीवानगी का आलम ये है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, जिसमें वह जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
कोमल रंगीली ने दिखाई सपना से ज्यादा एनर्जी
कोमल रंगीली के डांस को दखने के लिए उनके फैंस दूर-दूर से आते हैं। फैंस उनका डांस टकटकी लगाकर देखते रहते हैं, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कोमल रंगीली जोरदार डांस कर रही हैं। वीडियो में कोमल रंगीली सपना चौधरी (sapna choudhary) के गाने पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस डांसर के डांस, ड्रेसिंग सेंस, उनके एक्प्रेशन्स और अलग अंदाज का आज हर कोई दीवाना है। जब तक किसी पार्टी में उनके गाने नहीं बजते, लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता. सोशल मीडिया पर भी कोमल रंगीली की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। कोमल रंगीली की उम्र मात्र 20 साल है। लेकिन वो बड़ी बड़ी डांसर को टक्कर दे रही है।