Komal Rangili Dance : हरियाणवी गाने पर कोमल ने मटकाया अंग-अंग, वीडियो हो रहा वायरल
Haryanvi Dance video : हर तरह के गानों पर जबरदस्त डांस परफोर्म करने वाली कोमल रंगीली किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ये हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी व बॉलीवुड गानों (bollywood songs)पर भी जबरदस्त परफोर्मेंस देती हैं। 'मैं मर गई बे' गाने पर कई स्टार डांसर्स ने परफोर्म किया है, लेकिन कोमल रंगीली का अंदाज सबसे जुदा है। इस गाने ने इंटरनेट पर पारा गर्म किया हुआ है।

My job alarm - (Haryanvi song) जब भी कोमल रंगीली स्टेज पर डांस के लिए आती हैं तो लोगों के दिलों के तार हिल जाते हैं। 'मैं मर गई बे' गाने पर कोमल ने ऐसा गजब का डांस (Komal Rangili viral Dance) किया है कि हर कोई उनके डांस मूव्ज को देखकर आहें भर रहा है। इस गाने पर कोमल रंगीली अपना अंग-अंग मटका रही हैं। नशीली अदाओं व फेस एक्सप्रेशन से वे लोगों का दिल लूट रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह डांस वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं।
कोमल की झलक पाते ही बेताब हुए लोग
'मैं मर गई बे' गाने पर (mai mar gyi be song) कोमल रंगीली अपने हेवी फिगर को जोर-जोर से ऐसे लचकाया है कि उनका पूरा बदन ही पसीना-पसीना होता दिखाई दे रहा है। इनके डांस मूव्ज को देखकर लोग बेहाल हो रहे हैं। इस डांस वीडियो में कोमल रंगीली महेंद्रगढ़ के एक गांव में स्टेज डांस (Komal Rangili stage Dance) परफोर्म कर रही हैं। लोग उनकी झलक पाकर बेताब हो रहे हैं। इनकी दिलकल अदाएं हर किसी को मदहोश कर रही हैं।
स्टाइल और डांस मूव्ज ने किया बेहाल
इस डांस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि स्टेज के आगे बैठे लोग टकटकी लगाकर कोमल रंगीली के डांस (haryanvi dance video) का मजा ले रहे हैं। अलग-अलग स्टाइल से डांस करना कोमल की खूबी रही है। उनके पास डांस मूव्ज की वैराइटी है, जो लोगों को बांधे रखती है। लोग इस डांस वीडियो से चाहकर भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।