Komal Rangili Dance : हरियाणवी गाने पर कोमल ने लचकाई कमर, लोग हुए फिदा
Komal Rangili Viral Dance Video : कोमल रंगीली जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो उसके गजब डांस मूव्स देखकर लोग सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं। आजकल कोमल रंगीली का एक पुराना डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली स्टेज पर 'मैं मर गई बे' गाने पर पूरे बदन को रबड़ की तरह लचका रही है। कोमल रंगीली के गजब के डांस मूव्स देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। आइये वीडियो में देखते हैं कोमल रंगीली के डांस मूव्स का कमाल।
My job alarm - (Haryanvi dance Video) हरियाणवी रागिनी कार्यक्रम में स्टेज डांस को लेकर आजकल कोमल रंगीली ने सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसरों की चिंता बढ़ा रखी है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर हर रोज कोमल रंगीली का कोई न कोई वीडियो (Komal Rangili Old Video) जरूर वायरल होता रहता है। वीडियो में जो भी कोई एक बार कोमल रंगीली की लचकती कमर और उसके जोरदार ठुमके देख लेता है, वो कोमल रंगीली का दीवाना हो जाता है।
वैसे तो कोमल रंगीली के सभी डांस वीडियो मजेदार होते हैं, लेकिन आजकल एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली 'मैं मर गई बे' (Mai Mar Gayi Be) गाने पर पूरे बदन को रबड़ की तरह मरोड़ रही है। कोमल रंगीली के इस जोरदार डांस को देखकर दर्शक भी हैरान हैं और वो अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं।
स्टेज पर बैठे मेहमानों की भी आंखें फटी रह गई
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब कोमल रंगीली स्टेज स्टेज पर डांस शुरू करती है तो कोमल रंगीली के (Komal Rangili Dance Moves) अनोखे डांस मूव्स देखकर दर्शकों के साथ-साथ स्टेज पर बैठे मेहमान भी हैरान रह गए। यहां तक कि स्टेज पर बैठी मशहूर डांसर कोमल चौधरी (Komal Chaudhary Hit Dance) भी बड़ी गौर से कोमल रंगीली के अमेजिंग डांस स्टेप्स को निहार रही है और ताली बजाकर हौसला भी बढ़ाती नजर आ रही है।
महिलाएं भी बनाने लगी वीडियो
अनेक लोग वीडियो (Dance Video) देखकर कॉमेंट सेक्शन में कोमल रंगीली की तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोग इस डांस को जबरदस्त बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा गजब का डांस पहली बार देखा है। स्टेज पर कोमल रंगीली की लचकती कमर को देखकर महिलाएं भी वीडियो बनाने लगी। कोमल रंगीली के जोरदार डांस मूव्स देखकर सपना चौधरी और गोरी नागोरी (Gori Nagori) जैसी मशहूर डांसर भी चिंतित नजर आ रही हैं।