Komal Rangili Dance : हुस्न तेरा है कुड़िए पेग पटियाले का पर कोमल रंगीली के ठुमकों ने चढ़ाया नशा
Komal Rangili Viral Dance Video : हरियाणवी डांस में सपना चौधरी की तरह कोमल रंगीली का भी खूब दबदबा है । कोमल रंगीली की हर परफॉर्मेंस सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। इन दिनों यूट्यूब पर एक डांस वीडियो जबरदस्त तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली हिंदी फिल्म चांडाल के गाने 'हुस्न तेरा है कुड़िए पेग पटियाले का' पर (Komal Rangili Live Stage Show) नशीली अदा के साथ गजब के ठुमके लगाकर दर्शकों को मदहोश कर रही है।
My job alarm- (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो उसकी गजब की फुर्ती और हाईवोल्टेज ठुमके देखकर सपना चौधरी जैसी बड़ी हस्तियों के भी पसीने छूट जाते हैं। स्टेज पर कोमल रंगीली की लचकती कमर को देखकर बूढ़ों में भी जोश भर जाता है। वैसे तो कोमल रंगीली के सभी डांस (Komal Rangili Hot Dance Video) वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन आजकल उनका एक वीडियो यूट्यूब पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली लाल रंग की लहंगा चोली में हिंदी मूवी चांडाल के गाने 'हुस्न तेरा है कुड़िए पेग पटियाले का' (Husan tera hai kudiye peg patiyale ka) पर गजब के ठुमके लगाकर सपना चौधरी को भी फेल करती नजर आ रही है।
पुराने वीडियो भी यूट्यूब पर मचा रहे तहलका
कोमल रंगीली हर गाने में अपनी गजब की परफॉर्मेंस से लोगों में जोश भर देती है। स्टेज पर उनका धमाकेदार डांस (Haryanvi Dance Video) देखकर भीड़ भी बेकाबू हो जाती है और दर्शक भी झूमने लग जाते हैं। हरियाणवी डांस में कोमल रंगीली ने सभी डांसरों को पीछे छोड़ दिया है। आज उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। लोगों को जहां उनके नये वीडियो (Komal Rangili New Dance) का बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं उनके पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचाते रहते हैं।
जोरदार ठुमकों से किया दर्शकों को हैरान
कोमल रंगीली हरियाणवी गानों (Hareyanvi Song) के साथ-साथ भोजपुरी व हिंदी फिल्मों के गानों (Bhojpuri songs) पर भी जबरदस्त डांस करती है। लोग उनके गजब के डांस मूव्स देखने के लिए बेकरार रहते हैं। इस गाने में भी कोमल रंगीली ने लाल रंग की लहंगा चोली में अपनी लचकाती कमर के साथ जोरदार ठुमके लगाकर सबको हैरान कर दिया।
दो साल में मिल चुके 3.4 मिलियन व्यूज
वीडियो में कोमल रंगीली स्टेज (Komal Rangili Dance Video) पर लाल रंग के लहंगा-चोली में अपनी पतली कमर को लचकाकर नैनों से नॉटी इशारों के साथ दर्शकों के दिलों में अजीब सी कशिश पैदा करती नजर आ रही है। लोगों को कोमल रंगीली का इस वीडियो में मस्त अंदाज और जोरदार ठुमके बहुत पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो की अगर पॉपुलेरिटी की बात करें तो इस वीडियो को दो साल में 3.4 मिलियन व्यूज यानी 3,483,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।