Komal Rangili Dance : कोमल रंगीली की अदा पर फैंस हुए फिदा, इंटरनेट पर धूम मचा रहा वीडियो
Dance Video : हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसी कई डांसर हैं, जो हरियाणवी गानों के साथ-साथ हिंदी फिल्मी गानों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हैं। इनमें कोमल रंगीली भी शामिल है। अभी हाल ही में कोमल रंगीली का एक नया डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली स्टेज पर हिंदी फिल्म राजा हिंदुस्तानी के फेमस गाने ‘परदेशी परदेशी जाना नही’ (Pardeshi Pardeshi Jana nahi) पर दिलकश अंदाज के साथ बहुत गजब का डांस करती नजर आ रही है।
My job alarm - (Komal Rangili live Dance) हरियाणवी स्टेज डांस में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) और गोरी नागोरी (Gori Nagori) जैसी कई डांसरों ने धूम मचा रखी है। ये सभी डांसर हरियाणवी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मी गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को दीवाना बना रही है।
इन डांसरों में कोमल रंगीली भी शामिल है, जिसका अपना अलग ही (Komal Rangili's different style) अंदाज है। कोमल रंगीली की फुर्ती और लचकती कमर का स्टाइल देखकर सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसरों के भी पसीने छूट जाते हैं। आजकल कोमल चौधरी के एक नये डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली राजा हिंदुस्तानी फिल्म के गाने ‘परदेशी परदेशी जाना नही’ (Pardeshi Pardeshi Jana nahi) पर बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दे रही है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
पीले लहंगा चोली में बिखेर रही हुस्न का जलवा
इस वीडियो में जहां कोमल रंगीली स्टेज पर घूम घूमकर बहुत ही बेहतरीन डांस (Komal Rangili best dance) कर रही है, वहीं पीले कलर की लहंगा चोली में उसकी सुंदरता फैंस को कायल बना रही है। वीडियो देखने वाले सभी लोग उसके लाजवाब (Komal Rangili) हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अगर आप भी कोमल रंगीली के फैंस हैं तो आप इस वीडियो में कोमल रंगीली का परी जैसा हुस्न और स्लोली-स्लोली लचकती कमर का नजारा देखकर हैरान रह जाएंगे।
शेयर करते ही इंटरनेट पर छाया डांस वीडियो
बता दें कि यह डांस वीडियो चंद दिनों पहले यानी 14 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज किया है। यूट्यूब पर शेयर होते ही इस डांस वीडियो ने तहलका मचा दिया और कुछ ही दिनों में कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो (Komal Rangili new dance video) को हजारों बार देखा जा चुका है।