आधी रात स्टेज पर लहंगा चोली में Komal Choudhary ने झुम-झुमकर किया डांस, सपना चौधरी को छोड़ा पीछे
Haryanvi Dance Video : जहां एक ओर गोरी नागोरी और सपना चौधरी जैसी कई कलाकारों ने अपने डांस के दम पर एक नई पहचान बना ली है। वहीं कई ऐसी कलाकार भी है जो अपने जोरदार डांस (Komal Choudhary Stage Dance) की वजह से इनको भी टक्कर देती हैं। इन्हीं में से एक कोमल चौधरी हैं। आए दिन कोमल चौधरी का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं।
My jpb alarm - (Haryanvi Dance): कोमल चौधरी की पॉपुलैरिटी आज के समय में लगातार बढ़ती चली जा रही है। फैंस कोमल चौधरी के डांस को काफी पसंद करते हैं। ये जब भी स्टेज पर आती हैं तो फैंस इन्हें देख आहें भरने लग जाते हैं। वहीं इनके लटके झटके किसी को भी आसानी से मदहोश कर देते हैं। कोमल चौधरी (Komal Choudhary Dance Video) ने काफी कम उम्र में ही अपनी एक तगड़ी पहचान बना ली है। इनके डांस वीडियो के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। फैंस कोमल चौधरी की तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं।
हल्का दुपट्टा गाने पर किया जोरदार डांस
हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में कोमल चौधरी (Komal Choudhary Ke purane dance video) की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती चली जा रही है। इन दिनों इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कोमल चौधरी 'हल्का दुपट्टा' (Halka Duppta Haryanvi song) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही है। फैंस इनके इस डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। वहीं डांस के बीच लग रहे इनके ठुमके फैंस के दिलों की धडकनें बढ़ा रहे हैं। इनके बोल्ड डांस को देख फैंस इनके दीवाने होते जा रहे हैं।
हर डांस वीडियो में दिखाती है अलग अंदाज
कोमल चौधरी का ये डांस वीडियो कई साल पुराना है। लेकिन आज भी फैंस इस डांस (Komal Choudhary Viral Dance Video) वीडियो को उतना ही प्यार दे रहे हैं जितना की पहले दे रहे थे। कोमल चौधरी के इस डांस वीडियो पर अभी तक 2.4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनकी अदाकारी को काफी पसंद कर रहे हैं। कोमल चौधरी (Komal Choudhary Old Dance) अपनी हर डांस वीडियो में एक अलग अंदाज दिखाती है। वहीं इनकी खूबसूरती भी काबिल ए तारीफ है।