My job alarm

Kashish Chaudhary's dance : सफेद सूट में छोटी सपना ने स्टेज पर मचाया गदर, धाकड़ डांस देख दर्शक भी रह गए दंग

Kashish Chaudhary's Dance Video : हरियाणवी डांस में आजकल छोटी सपना यानी कशिश चौधरी ने भी तहलका मचा रखा है। इनके डांस वीडियो खूब देखे जा रहे हैं। आजकल एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेज पर हरियाणवी गाने  (Haryanvi Song) 'तेरी नचाई नाचू सू' (Teri Nachai Nachu Su) पर सफेद सूट में कशिश चौधरी गजब के ठुमके लगाकर फैंस को दीवाना बना रही है। वीडियो में धमाकेदार डांस के साथ-साथ उनका सुंदर रूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
 
 | 
Kashish Chaudhary's dance : सफेद सूट में छोटी सपना ने स्टेज पर मचाया गदर, धाकड़ डांस देख दर्शक भी रह गए दंग

My job alarm- (Kashish Chaudhary's stage Show) हरियाणवी गानों पर अगर डांस का जिक्र किया जाए तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर सपना चौधरी का नाम आता है। लेकिन स्टेज पर गजब का डांस (amazing dance) करने वाली और भी कई ऐसी डांसर हैं, जिनके लाखों लोग दीवाने हैं। इन्हीं डांसरों में कशिश चौधरी का नाम भी शामिल है। कशिश चौधरी को लोग छोटी सपना के नाम से भी जानते हैं। कशिश चौधरी भी सपना की तरह अपनी लचकती कमर और गजब के ठुमकों (Haryanvi Thumke) से हर किसी को दीवाना बना देती है। यूट्यूब पर उनके गाने और डांस धूम मचाते रहते हैं।


कशिश चौधरी सपना से कम नहीं -
कशिश चौधरी जब स्टेज पर एंट्री करती है तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठता है। स्टेज पर कशिश चौधरी की परफॉर्मेंस (Kashish Chaudhary's dance performance) किसी भी एंगल से सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) से कम नहीं होती। वो अपनी नशीली अदाओं के साथ ऐसा गजब का डांस करती है कि दर्शकों को पलक झपकाने का भी मौका नहीं मिलता। लोग कशिश चौधरी का लाइव स्टेज डांस देखने के लिए दूर-दूर से चलकर भी पहुंच जाते हैं।


लोगों को पसंद आ रहे कशिश के डांस मूव्स -
आजकल कशिश चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटी सपना हरियाणवी हिट गाने (haryanvi hit songs) 'तेरी नचाई नाचू सू' पर बेहतरीन अदाकारी के साथ बहुत ही गजब का डांस कर रही है। कशिश की लचकती कमर को देखकर दर्शक उसकी तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं। लोगों को उसके चेहरे के एक्सप्रेशन और गजब के डांस मूव्स (Kashish's amazing dance) बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं।


चौधरी सफेद सूट में लग रही हूर -
कशिश चौधरी का यह डांस वीडियो पिछले साल यानी जुलाई 2023 में आया था। इस वीडियो को 'सोनोटेक रागनी चैनल' (Sonotek Ragni Channel) ने यूट्यूब पर शेयर किया था। इस वीडियो में कशिश चौधरी (Kashish Chaudhary) सफेद सूट में हूर जैसी लग रही है। लोगों को कशिश की सुंदरता और उसके शानदार डांस मूव्स इतने ज्यादा पसंद आ रहे हैं कि इतने कम समय में इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने का सिलसिला अब भी जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now