Kajal Raghwani Dance Video : शॉर्ट ड्रेस पहन राघवानी ने लगाए ठुमके, देखने वाले पानी-पानी
Bhojpuri Dance Video - काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी राघवानी की केमिस्ट्री सबके साथ खूब पसंद की जाती है। हाल ही में वायरल हो रहे इनके एक गाने में ठुमके देखकर लोग बेहाल हो रहे हैं। इस गाने में राघवानी का डांस और अदाएं फैंस का दिल लूट रही हैं।
My Job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी फिल्मों में खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी का जलवा अलग ही है। इनके डांस व रोमांस के गाने लोगों की नींद उड़ा देते हैं। काजल राघवानी (Kajal Raghwani Video Dance) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने ग्लैमर और डांस के लटके झटकों के कारण फेमस हैं। यह सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। इस समय राघवानी का एक गाना भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ खूब वायरल हो रहा है। इसमें फैंस राघवानी का शॉर्ट ड्रेस में डांस व रोमांस देखकर आहें भरने लगे हैं।
मिनी स्कर्ट वाला डांस लगा रहा दिलों में आग
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Romantic Song) के हर फैन का दिल काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिटनेस व फिगर देखकर फिसल ही जाता है। एक गाने में वे प्रदीप पांडे के साथ मिनी स्कर्ट में ठुमके लगा रही हैं। यह डांस लोगों के दिलों में आग लगा रहा है। साल 2016 में रिलीज फिल्म 'दीवाने' में काजल (Kajal Raghwani Video Song) का ऐसा ही रूप सजा है, जिसे देखकर फैंस घायल हो गए हैं। इस गाने में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ राघवानी की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल और संगीत इतने मधुर हैं कि सुनने वाला खुद-ब-खुद थिरकने पर मजबूर हो जाता है।
खूबसूरती और दिलकश अदाओं से कहर ढहा रही हैं राघवानी
भोजपुरी फिल्म दीवाने का यह गाना लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है। लाखों बार देखने सुनने के बाद भी इस गाने के प्रति लोगों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। 'चोटी बांध के डबल' गाना अपने बेहतरीन संगीत और राघवानी (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) के ठुमकों की वजह से खासा पॉपुलर है। यही कारण है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। इस फिल्म के 'चोटी बांध के डबल' गाने में काजल अपनी खूबसूरती, दिलकश अदाओं और डांस मूव्ज (Kajal Raghwani Viral Dance) से कहर ढहा रही हैं।
बार-बार इस गाने को देखने पर मजबूर हो रहे फैंस
इस गाने की शुरुआत ही रोमांस (Bhojpuri New Video Dance)के साथ होती है। काजल मिनी स्कर्ट में फ्लोरल टॉप के साथ दो चोटी में सड़क पर चलती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस रूप को देखकर हल्ला मचा हुआ है। जैसे जैसे गाना आगे बढ़ता है भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू काजल (Bhojpuri Video) के रूप की तारीफ करते हैं । इस गाने को मशहूर गायक मोहन राठौड़ ने गाया है। इस पर राघवानी ने ग्लैमर और डांस का ऐसा तड़का लगाया है कि लोग बार-बार इस गाने को देखने व सुनने पर मजबूर हो रहे हैं। 2017 में आए इस गाने का जादू आज भी फैंस पर जमकर चल रहा है।